महासमुंद में ट्रक और टाटा सुमो में जोरदार भिड़ंत, पांच मजदूरों की हालत गंभीर
महासमुंद। अब तक के सबसे बड़े अदृश्य दुश्मन जानलेवा कोरोनावायरस से आर-पार की जंग के दौरान देश में सड़क हादसों में मजदूरों के मौतों का सिलसिला अब भी जारी है। छत्तीसगढ़ के महासमुंद के पास नेशनल हाईवे 53 में आज दोपहर तेज रफ्तार ट्रक और टाटा सूमो में जोरदार भिड़ंत हो गई । इस भीषण हादसे में टाटा सूमो के परखच्चे उड़ गए हैं। टाटा सूमो में सवार चार मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई है , जबकि पांच मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें तत्काल गंभीर हालत में रायपुर अस्पताल में रेफर कर दिया गया है । सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह सभी मजदूर टाटा सूमो गाड़ी से पश्चिम बंगाल से महाराष्ट्र में मजदूरी करने के लिए जा रहे थे, तभी बीच रास्ते में सड़क हादसे में हुई दुर्घटना के शिकार हो गए। सूत्रों ने यह भी बताया है कि यह हादसा टाटा सूमो गाड़ी के ड्राइवर को अचानक नींद आ जाने के कारण हुआ है। महासमुंद पुलिस दुर्घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंच गई और उसने घायलों को तत्काल अस्पताल के लिए भेज दिया। पुलिस दुर्घटना की जांच में जुट गई है और यह पता लगाने में लगी है कि यह मजदूर पश्चिम बंगाल के किस जिले से आए थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved