View this post on Instagram
केरल की कोच्चि यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी में शनिवार देर शाम को ओपन एयर टेक फेस्टिवल का आयोजन किया गया। इस फेस्टिवल में सिंगर निकिता गांधी का कॉन्सर्ट हुआ था। इस कॉन्सर्ट में बड़ी संख्या में छात्र पहुंचे थे। इसके बाद अचानक मची भगदड़ में 4 छात्रों की मौत हो गई और 64 छात्र घायल हो गए। मृतकों की पहचान अतुल थंबी, एन रूफ्था, सारा थॉमस और एल्विन जोसेफ के रूप में की गई है।
View this post on Instagram
इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद गायिका निकिता गांधी ने शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, ”25 नवंबर की शाम कोच्चि में हुई घटना दिल दहला देने वाली और बेहद दुखद थी। यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना मेरे इस संगीत कार्यक्रम के लिए निकलने से ठीक पहले घटी। मेरे पास इस दुख को व्यक्त करने के लिए पर्याप्त शब्द नहीं हैं। मैं छात्रों के परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूं।
कोच्चि यूनिवर्सिटी के कॉन्सर्ट में भगदड़ की वजह बारिश थी। जैसे ही बारिश शुरू हुई, छात्र भागने लगे और यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी। शुरुआत में कहा गया कि ये घटना तब हुई जब निकिता गांधी का कॉन्सर्ट चल रहा था। अधिकारियों ने कहा कि लेकिन यह घटना निकिता के संगीत कार्यक्रम शुरू होने से पहले हुई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved