img-fluid

मप्र में बिजली गिरने से 4 की मौत, 2 दिन बाद छंटेंगे बादल

November 28, 2023

भोपाल। अरब सागर (Arabian Sea) में बने कम दबाव के क्षेत्र के चलते मध्यप्रदेश (MP) सहित देश के कई पहाड़ी राज्यों में मौसम के बदलाव के चलते कई राज्यों में बारिश के साथ तेज हवाएं भी चल रही हैं। गुजरात (Gujrat) की तरह मध्यप्रदेश में भी कल आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों की मौत हुई।


गुजरात में जहां बिजली गिरने से मरने वालों की संख्या 25 हो गई, वहीं मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में 4 लोगों की मौत हुई है। इनमें धार के उमरबन में मोटरसाइकिल सवार दंपति पर बिजली गिरी, जिसमें पति-पत्नी की मौत हो गई और 8 साल का बेटा गंभीर रूप से झुलस गया। वहीं झाबुआ के झमिया गांव में खेत में काम कर रहे किसान पर बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई। इसी तरह बड़वानी में एक महिला की मौत हो गई। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अगले 48 घंटे तक इसी तरह बादल छाए रहेंगे और कुछ क्षेत्रों में बारिश के साथ ही 30 से 40 किमी रफ्तार से हवाएं चलेंगी। बिजली गिरने की आशंका भी व्यक्त की गई है।

Share:

इंदौर स्टेशन पर ढाई साल से बंद बैटरी कार सुविधा

Tue Nov 28 , 2023
एक-1 श्रेणी के स्टेशन पर यात्रियों की अनदेखी इंदौर। शहर के मुख्य रेलवे स्टेशन पर ढाई साल से ज्यादा समय से बैटरी कार की सुविधा बंद पड़ी है। इसे फिर शुरू करने की चिंता न तो पश्चिम रेलवे के अफसर कर रहे हैं, न जनप्रतिनिधियों का इस ओर ध्यान है। बैटरी कार बंद होने से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved