img-fluid

दक्षिण अफ्रीका में भारतीय मूल के 4 बच्चे अपहरण के बाद वापस लौटे

November 12, 2021

जोहानिसबर्ग। दक्षिण अफ्रीका(South Africa) में बंदूकधारियों (gunmen) द्वारा तीन सप्ताह पहले स्कूल जाते समय अगवा (4 child kidnapping) किए गए भारतीय मूल (Indian origin) के व्यवसायी के चार बेटे अपने माता-पिता के पास सुरक्षित पहुंच (arrived safely) गए हैं। पुलिस (police) ने बताया कि पोलोकवाने में रहने वाले व्यवसायी नाजिम मोती के बेटे जिदान (7), जायद (11), एलन, (13), और जिया (15) सही सलामत लौट आए हैं।
कुछ दिन पूर्व इन बच्चों का सफेद चोगा पहने सात हथियारबंद लोगों ने दो वाहनों में अपहरण(4 child kidnapping) कर लिया था। बदमाशों ने 21 अक्तूबर को स्कूल जाने के रास्ते में उनकी कार को रोककर वारदात को अंजाम दिया और चालक को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया।



पुलिस प्रवक्ता विश नायडू(Police Spokesperson Vish Naidu) ने कहा कि पुलिस को प्रिटोरिया के तशवाने के निवासियों का फोन आया, जिन्होंने कहा कि चार बच्चे उनके घर पहुंचे और कहा कि उन्हें पास की एक सड़क पर छोड़ दिया गया है। बच्चों को उनके माता-पिता को सौंपने से पहले पहले चिकित्सकीय जांच की गई। उनका स्वस्थ्य अच्छा है और उन्हें माता-पिता को सौंप दिया गया है।

 

Share:

France में पांचवीं लहर शुरू, Germany में चौथी की आशंका, delta अब भी चिंता का सबब, 41 हजार केस मिले

Fri Nov 12 , 2021
नई दिल्ली। कोरोना महामारी (corona pandemic) को लेकर राहत की खबर है कि देश में अब वायरस (corona virus) के दूसरे स्वरूप (म्यूटेशन) गायब होने लगे हैं। हालांकि, दोबारा से संक्रमित करने वाला डेल्टा (re-infecting delta) या फिर इससे जुड़े अन्य म्यूटेशन (other related mutations) चिंता का सबब बने हुए हैं। इंडियन सार्स-कोव-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved