भोपाल। सिविल सेवा दिवस पर मप्र के चार अफसर पीएम उत्कृष्ठता पुरस्कार से नवाजे गए हैं। इनमें से इंदौर एवं दतिया कलेक्टर को अलग-अलग क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने के लिए पुरस्कार मिला है। जबकि केंद्रीय प्रनियुक्ति पर दिल्ली में तैनाज अजय तिर्की एवं मप्र एमएसएमई की संचालक विशेष गढ़पाले को भी पीएम उत्कृष्ठता अवार्ड मिला है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दतिया कलेक्टर संजय मिश्रा को पोषण अभियान में जन-भागीदारी को बढ़ावा देने और लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार से सम्मानित किया।
दतिया में पोषण के क्षेत्र में बेहतर काम हुआ है। कलेक्टर इंदौर मनीष सिंह को स्वच्छ इंदौर अभियान के लिए नागरिक-सरकारी इंटरफेस के लिए पीएम उत्कृष्टता पुरस्कार-2020 से सम्मानित किया गया। मध्यप्रदेश के संचालक एमएसएमई विशेष गढ़पाले को दिन-प्रतिदिन की गतिविधियों के लिए सरकार और नागरिक के बीच अलग-अलग इंटरफेस के लिए एक सॉफ्टवेयर विकसित करने के लिए पीएम उत्कृष्टता पुरस्कार 2019 से सम्मानित किया गया है। प्रदेश के आईएएस अधिकारी अजय तिर्की, जो वर्तमान में केन्द्रीय भूमि संसाधन विभाग में सचिव पद पर प्रतिनियुक्ति पर है, को संपत्ति दस्तावेज एवं कार्यों आदि के पंजीकरण के लिए वन नेशन-वन सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन विकसित करने के नवाचार के लिए पीएम उत्कृष्टता पुरस्कार 2021 दिया गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved