img-fluid

दुबई में Dating app से 4 लड़कियों ने भारतीय से लूटे 55 लाख

February 21, 2021

दुबई (Dubai) में एक भारतीय (Indian) से चार महिलाओं के गिरोह द्वारा कथित रूप से 55,30,806 रुपये लूटने का मामला सामना आया है। मीडिया में प्रकाशित खबर के मुताबिक इन महिलाओं ने पीड़ित (43 वर्ष) को डेटिंग ऐप पर फर्जी मसाज पार्लर का लालच दिया था। गल्फ न्यूज की खबर के मुताबिक दुबई (Dubai) की अदालत में मामले की पहली सुनवाई हुई।

अदालती दस्तावेज (Court document) के मुताबिक, पीड़ित (पहचान जाहिर नहीं की गई) को सुंदर लड़कियों की तस्वीर दिखाकर 200 दिरहम (करीब 3,950 रुपये) में मसाज करने की पेशकश की गई, जिसपर पीड़ित ने ऐप पर मौजूद फोन नंबर पर संपर्क किया एवं नवंबर 2020 में दुबई के अल रफा (Al rafa of dubai) इलाके स्थित अपार्टमेंट गया।

खबर में पीड़ित को उद्धृत करते हुए लिखा, ‘जब मैं अर्पाटमेंट में गया तो वहां पर चार अफ्रीकी महिलाएं थीं… उन्होंने मुझसे मोबाइल पर बैंक का ऐप खोलने को कहा और रुपये ट्रांसफर (Transfer) कर लिए। उन्होंने मेरे गले पर चाकू रख धमकी दी और थप्पड़ भी मारे।’



पीड़ित ने बताया कि एक महिला ने उसका क्रेडिट कार्ड छीन लिया और एटीएम से 30 हजार दिरहम (5,92,586 रुपये) निकाल लिए जबकि एक दिन तक उसे अपार्टमेंट में बंधक बनाकर रखा गया एवं महिलाओं ने बैंक खाते से 2,50,000 दिरहम (49,38,219 रुपये) निकाल लिए। पीड़ित ने बताया, ‘उन्होंने मेरा आईफोन लेने के बाद ही अर्पाटमेंट से जाने दिया। मैंने इसकी जानकारी बैंक को दी और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।’

पुलिस ने बताया कि तीन नाइजीरियाई महिलाओं (Nigerian women) को शारजाह से गिरफ्तार किया गया है जबकि चौथी महिला अब भी फरार है। पुलिस ने बताया, ‘एक महिला ने स्वीकार किया है कि वह टिंडर ऐप के जरिये खूबसूरत महिलाओं की तस्वीर दिखा मसाज का लालच देती है। वे पीड़ित को अपार्टमेंट में बंद रखती हैं और उनके खाते से पैसे निकाल देश से बाहर मौजूद खातों में Transferred करती हैं।’

पुलिस ने बताया कि तीनों महिलाओं के खिलाफ लूट, धमकी देने, पीड़ित को गैरकानूनी तरीके से बंधक बनाने एवं वेश्यावृत्ति (Prostitution) करने का मामला दर्ज किया गया है।

Share:

Headache pen problem: सिर दर्द से हैं परेंशान तो यह उपाय होंगें फायदेमंद, मिलेगा आराम

Sun Feb 21 , 2021
आज की भागदौड़ व तनाव पूर्ण जिंदगी में सिर दर्द (Headache) की समस्या होना आम बात है ।लेकिन सिरदर्द (Headache) की समस्‍या को हल्‍के मे नही लेना चाहिए क्‍योंकि यह आगे जाकर बड़ी बीमारी का रूप ले सकती है । सिर दर्द (Headache) की समस्या से छुटकारा पाने के लिए लोग दवाइयों का सेवन करने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved