इंदौर। लाभगंगा एग्जीविशन सेंटर में आज शाम को 4 दिवसीय इंडस्ट्रियल इंजियनियरिंग और मेन्युफेक्चरिंग एक्सपो शुरुआत केबिनेट मंत्री विजयवर्गीय ने की । इस दौरान उद्योगपतियो ने सालो से खाली पड़ी ईशर अलॉय की जमीन पर उद्योगों के लिए कन्वेंशन सेंटर बनाने की मांग की थी। केबिनेट मंत्री ने कन्वेशन सेंटर बनाने की मांग को हाथोंहाथ मंजूरी दे दी। एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज मध्यप्रदेश एवं फ्यूचर इवेंटस् के नेतृत्व में औद्योगिक विकास व यहां के उद्यमियों को एक उन्नत तकनीकी का प्लेटफार्म प्रदान करने के लिए पिछले 15 सालों से इंडस्ट्रीयल इंजीनियरिंग एंड मैन्युफैक्चरिंग एक्सपों का आयोजन किया जा रहा है। इस बार एग्जीविशन सेन्टर पर की शुरुआत मुख्य अतिथि कैलाश विजयवर्गीय, केबिनेट मंत्री, मध्य प्रदेश शासन की मौजूदगी में की गई ।
इस अवसर पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कन्वेंशन सेंटर की मांग के मामले प्रिंसिपल सेक्रेटरी से बात कर इसके निर्माण की शुरुआत तत्काल की जाएगी। इसके अलावा मध्य प्रदेश के उद्योगों के माल खरीदी में सरकारी खरीद नीति को लागू कर सभी विभागों के संबंध प्रिंसिपल सेक्रेटरी के साथ वार्तालाप कर मध्य प्रदेश के उद्योगों का माल खरीदा जाएगा। उद्योगों के स्थानीय समस्याओं हेतु भोपाल में एक मीटिंग आयोजित कर तत्काल समाधान किया जाएगा ।
अध्यक्ष योगेश मेहता ने कहा कि एक्सपो के माध्यम से औद्योगिकरण एवं व्यवसाय को नई दिशा मिलती है। इसी कड़ी में इस वर्ष 12वों आयोजन दिनांक आज 05 से 8 जनवरी 2024 तक किया जा रहा है । आपने मंत्री जी से कहा कि इस प्रकार की प्रदर्शनियों के लिए सांवेर रोड में ईश्वर अलॉय की जमीन पर एक कन्वेंशन सेंटर बनाया जाय, एसोसिएशन द्वारा कन्वेंशन सेंटर की मांग लगातार की जा रही है।
इंदौर और आस पास के क्षेत्रों में उद्योगों के लिए काफी अच्छी संभावनाएं है क्योकि इंदौर औद्योगिक एवं व्यावसायिक दृष्टि से विकास की ओर निरंतर अग्रसर हो रहा है । एक्सपो में इंजीनियरिंग एवं मैन्युफैक्चरिंग, ऑटो कम्पोंनेंट, कृषि संयत्रों, ऑटोमेशन एंड रोबोटिक आदि उत्पादों एवं मशीनरी का प्रदर्शन किया जा रहा है।प्रदर्शनी में कई प्रमुख कंपनीया व कई बड़े कॉरपोरेट एवं अन्य इकाईयां शिरकत कर रही है। प्रदर्शनी में विजिटर्स के लिए प्रवेश निशुःल्क रखा गया है ताकि अधिक से अधिक उद्योगपतिगण एवं इस क्षेत्र से जुडे व्यक्ति इस प्रदर्शनी का अवलोकन कर सकें साथ ही नई तकनीकी की जानकारी लेकर अपने उद्योगों में इसको अपना सके।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में एआईएमपी के कार्यकारणी सदस्य और उद्योगपति, एग्जिबिटर्स आदि मौजूद थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved