img-fluid

4 बच्चे चाहते हैं हर्ष लिंबाचिया, Bharti Singh बोलीं- सब्जी नहीं है अगर मजा आए तो और बना लो

February 24, 2022

नई दिल्ली: भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सबसे फन लविंग कपल हैं. दोनों एक दूसरे से बेशुमार प्यार तो करते ही हैं, लेकिन साथ में एक दूसरे की खूब खिंचाई भी करते हैं. भारती और हर्ष हसबैंड-वाइफ होने के साथ बेस्ट फ्रेंड्स भी हैं. दोनों एक दूसरे से हर बात शेयर करते हैं. लेकिन हाल ही में हर्ष ने भारती से एक ऐसी ख्वाहिश का इजहार कर दिया, जिसे सुनकर भारती हैरान रह गईं.

हर्ष को चाहिए इतने बच्चे
हर्ष ने भारती से कहा कि उन्हें 4 बच्चे चाहिए. दरअसल, भारती और हर्ष यूट्यूब पर भी काफी एक्टिव हैं. जब कपल अपने यूट्यूब चैनल LOL (लाइफ ऑफ लिंबाचिया) के लिए एक वीडियो रिकॉर्ड कर रहे थे, तब भारती ने बताया कि हर्ष की फैमिली को लेकर क्या प्लानिंग है. अपने नए वीडियो में भारती और हर्ष अपने होने वाले बच्चे के बारे में चर्चा करते हुए नजर आए. इस दौरान भारती ने बताया कि हर्ष का मानना है कि अगर पेरेंटहुड का एक्सपीरियंस उन्हें अच्छा लगा तो उन लोगों को एक या दो साल के बाद फिर से बच्चे प्लान करने चाहिए.


भारती ने की हर्ष की बोलती बंद
हर्ष की इस ख्वाहिश पर भारती ने मजेदार जवाब देते हुए कहा कि बच्चे कोई सब्जी नहीं हैं, अगर उन्हें पसंद आए तो वो और कर सकते हैं. भारती ने कहा-सब्जी थोड़ी है कि अगर खाएंगे और मजा आया सबको तो और बना लेंगे. ऐसे नहीं होता. भारती ने आगे कहा- मैं इतने महीने घर नहीं बैठ सकती. मैं एक इंडेपेंडेंट लड़की हूं. मुझे अपना हक चाहिए. मैं बाहर जाकर काम करूंगी.

भारती की इस बात पर हर्ष उनसे पूछते हैं कि उनकी मां के कितने बच्चे हैं. इसके जवाब में भारती कहती हैं तीन. इसपर हर्ष भारती से कहते हैं कि उन्हें अपनी मां से आगे जाना चाहिए और चार बच्चे करने चाहिए. इसपर भारती हंसते हुए मजेदार जवाब देती हैं- मैं अपनी मां से कंपीट नहीं करूंगी. मां तो मां है. मां तो मेरी वेली थी, मैं वेली नहीं हूं.

भारती और हर्ष इन दिनों टैलेंट बेस्ट रियलिटी शो हुनरबाज होस्ट करते हुए नजर आ रहे हैं. जल्द ही दोनों अपने पहले बेबी का वेलकम करने वाले हैं. बच्चे के जन्म को लेकर कपल बेहद एक्साइटेड है. हम भी भारती और हर्ष को ढेर सारी शुभकामनाएं देते हैं.

Share:

धोखाधड़ी मामले में ठाणे पुलिस ने समीर वानखेड़े से की पूछताछ, आठ घंटे चली इन्वेस्टिगेशन

Thu Feb 24 , 2022
मुंबई: एनसीबी (NCB) के मुंबई जोन के पूर्व निदेशक समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) से ठाणे पुलिस (Thane Police) ने उनके खिलाफ दर्ज जालसाजी के मामले में बुधवार को आठ घंटे तक पूछताछ की. वानखेड़े द्वारा नवी मुंबई में अपने रेस्तरां और बार में शराब बेचने के वास्ते लाइसेंस प्राप्त करने के उद्देश्य से 1997 में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved