• img-fluid

    पार्षद के जेठ के बेडरूम में अचानक घुस आए 4 सांड और एक गाय

  • December 11, 2020

    देहरादून। घर मे लोग पालतू जानवर रखते है पर ऋषिकेश (Rishikesh) की एक घटना अनोखी ही निकली। एक घर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब अचानक घर में दो सांड और एक गाय घुस आए।  पास के घर मे नगर नगम की पार्षद अनीता रैना रहिती है और यह घर उनके जेठ का है। पार्षद का कहना है कि घटना के वक्त उनके जेठ अपने घर में कुर्सी पर बैठे हुए थे। तब ही अचानक दो सांड लड़ते हुए घर के अंदर घुस गए। इतना ही नहीं उनमें से एक ने उनके जेठ को टक्कर मार कर कुर्सी से गिरा कर चोटिल कर के बेडरूम तक जा पहुंचे। साथ ही एक सांड तो बेड पर ही चढ़ गया। बात यही नहीं खतम होती, दो सांड को घर में घुसता देख पीछे-पीछे 2 सांड और एक गाय भी घर में घुस आए और आपस में लड़ने लगे। 

    घरवालों का शोर सुन कर आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए। लोगों ने चारों सांड और एक गाय को घर से निकालने की कोशिश भी की। सांड को निकालने की कोशिश में और भी कई लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए। 

    Share:

    मध्य प्रदेश में बीते 24 घंटों में में कोरोना के 1319 नये मामले

    Fri Dec 11 , 2020
    भोपाल । मध्य प्रदेश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 1319 नये मामले सामने आए हैं जबकि 07 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या दो लाख 19 हजार 893 और मृतकों की संख्या 3373 हो गई है।  राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार शाम जारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved