img-fluid

मुंबई एयरपोर्ट पर 4.84 करोड़ के सोने के साथ 4 गिरफ्तार, कर्मचारियों का गिरोह कर रहा था तस्करी

January 04, 2025

मुंबई। मुंबई (Mumbai) के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Chhatrapati Shivaji Maharaj International Airport – CSMIA) पर सोने की तस्करी का बड़ा मामला सामने आया है. डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (Directorate of Revenue Intelligence- DRI) मुंबई ने खुफिया जानकारी के आधार पर एयरपोर्ट पर कार्यरत कर्मचारियों के एक गिरोह को पकड़ा, जो सोने की तस्करी और उसे एयरपोर्ट के बाहर पहुंचाने में शामिल था।


जानकारी के मुताबिक, डीआरआई को विशेष खुफिया सूचना मिली थी कि एयरपोर्ट पर कार्यरत कर्मचारियों का एक गिरोह छोटे-छोटे बैचों में सोने की तस्करी कर रहा है. इस जानकारी के आधार पर अधिकारियों ने छापेमारी की और दो एयरपोर्ट कर्मचारियों को रंगे हाथ पकड़ा. वो भी तब जब वे तस्करी किए गए सोने को एयरपोर्ट के बाहर ले जा रहे थे।

गिरफ्तारी और बरामदगी
इसके बाद की कार्रवाई में दो रिसीवर भी पकड़े गए. जांच में 5 अंडाकार आकार के कैप्सूल और मोम के रूप में सोने की धूल के 2 पैकेट बरामद किए गए. जांच के दौरान यह पता चला कि सोने का शुद्ध वजन 6.05 किलोग्राम है, जिसकी बाजार कीमत 4.84 करोड़ रुपये आंकी गई. वहीं बरामद 6.05 किलोग्राम सोने को जब्त कर लिया गया और सीमा शुल्क अधिनियम 1962 के प्रावधानों के तहत सभी चार व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया. डीआरआई अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों और संभावित लिंक की जांच कर रहा है।

तस्करी का अनोखा तरीका
वहीं गिरोह एयरपोर्ट पर काम करने की आड़ में छोटे-छोटे बैचों में सोने को लाता और उसे एयरपोर्ट के बाहर पहुंचाता था. वे सोने को कैप्सूल के रूप में या मोम की आड़ में छिपाकर तस्करी करते थे. डीआरआई ने बताया कि हाल के दिनों में सोने की तस्करी के मामलों में तेजी आई है. एयरपोर्ट कर्मचारियों की मिलीभगत इस समस्या को और गंभीर बना रही है. विभाग ने ऐसे मामलों पर नजर रखने और तस्करी पर सख्ती से कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

Share:

Rajasthan: उदयपुर में ट्रेलर और ऑटो के बीच जोरदार भिड़ंत, 5 लोगों की मौत, 8 घायल

Sat Jan 4 , 2025
उदयपुर। राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaipur) में शुक्रवार को बेकाबू एक ट्रेलर (Uncontrollable trailer) ने ऑटो ( Auto grip) को अपनी चपेट में ले लिया, जिसमें 5 लोगों (5 people) की जान चली गई और आधा दर्जन से अधिक गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved