गुना। खनिज प्रकरणों में आरोन थाने पर जप्त शुदा टैक्टरों को सुपुर्दगी पर लेने हेतु, कार्यालय कलेक्टर (खनिज शाखा) जिला गुना (म.प्र.) का आदेश लेकर निसार खांन पुत्र शमशेर खांन निवासी ग्राम बिदौरिया थाना राधौगढ अपने अन्य साथियों सहित 1 नवम्बर को आरोन थाने पर आया और खनिज प्रकरणों में अपने जप्त शुदा टैक्टर ट्राली क्रमांक एम,पी, 08 ए.सी. 3342 एवं एम.पी.08 एडी 0632 को सुपुर्दगी में लेने हेतु निसार खां के हस्ताक्षर युक्त एक आवेदन व निसार के आधार कार्ड की फोटो कॉपी उक्त टैक्टरोंं को अपनी सुपुर्दगी में लेने हेतु पेश की गई। जबकि उक्त ट्रेक्टरों को सुपुर्दगी में लेने के लिये आया निसार खांन पुत्र शमशेर खांन निवासी ग्राम बिदौरिया थाना राधौगढ, आरोन थाने में पुलिस मुठभेड व पुलिस कर्मियों की हत्या का आरोपी होकर गुना जेल में निरूद्ध है, जिसके जेल में निरूद्ध होने के बाद भी किसी अन्य व्यक्ति द्वारा निशार खांन बनकर खनिज प्रकरणों में जप्तशुदा उसके ट्रेक्टर-ट्राली अपनी सुपुर्दगी में लिये जा रहे हैं ।
पत्नी गई जेल तब रचा हत्यारोपी ने षड्यंत्र
उक्त षडयंत्र के पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव के संज्ञान में आने पर उनके द्वारा षडयंत्रकारियों के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश दिये गये । निर्देशानुसार आरोन थाना प्रभारी द्वारा अपने फोर्स की मदद से ट्रेक्टरों को सुपुर्दगी में लेने थाने आये चार लोगों में से तीन को पकड लिया एवं एक किसी तरह वहां से भाग निकला । पकडे गये तीनों लोगों द्वारा अपने नाम 1-फिरोज खांन पुत्र हनीफ खांन उम्र 42 बर्ष निवासी राधौगढ, 2-लतीफ खांन पुत्र नजीर खांन उम्र 32 बर्ष निवासी ग्राम बिदौरिया थाना राधौगढ एवं 3-फरीदा बानो पत्नि अजीज खांन पुत्री निशार खांन निवासी विकासनगर गुना के होना बताये एवं भागे हुये व्यक्ति का नाम रफीक खांन पुत्र नजीर खांन उम्र 30 साल निवासी ग्राम बिदौरिया थाना राधौगढ का बताया, जिन्होंने पूछताछ पर बताया कि दिनांक 27 सितम्बर को फरीदा बानों (निशार खांन की पुत्री) जेल पर निशार खांन से मिलने गई थीं तब निशार खांन द्वारा फरीदा से बोला गया था कि वह फिरोज खांन निवासी राधौगढ, लतीफ खांन एवं रफीक खांन निवासीगण ग्राम बिदौरिया से मिलकर खनिज प्रकरणों में आरोन थाने पर जप्त उसके नाम के ट्रेक्टरों को छुडाने का किसी तरह कलेक्टर कार्यालय से आदेश करा लेना और थाने से ट्रेक्टरों को छुडा लेना तब फरीदा बानो के कहने पर निशार खांन की योजना अनुसार फिरोज खांन को फर्जी निशार खांन बनाकर कलेक्टर कार्यालय (खनिज शाखा) जिला गुना से निसार खांन के ट्रेक्टर छुडाने का आदेश निशार खांन के नाम से ही करा लिया गया और थाने पर भी फिरोज खांन द्वारा ही निशार खांन बनकर जप्त ट्रेक्टरों को छुडाने के लिये आवेदन दिया व हस्ताक्षर किये ।
पुलिस व हिरण कांड के आरोपियों पर हुई थी त्वरित कार्यवाही
तीन पुलिसवालों की हत्या, हिरणों के शिकार मामले में तत्कालीन पुलिस अधीक्षक श्री राजीव कुमार मिश्रा के द्वारा त्वरित ठोस व कठोर कार्यवाही करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारियां कीं उन पर उचित कानूनी धाराओं में मुकदमा दर्ज विभिन्न धाराओं में किए गए, आरोपियों के घरों को तोड़ा गया कुछ अपराधी पुलिस मुठभेड़ के बाद पुलिस की जकड़ में आए थे। पूर्व एसपी श्री मिश्रा की सूझबूझ व कार्यकुशलता के चलते मामले में सभी आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द हो सकी और सभी हत्यारोपी आज भी जेल की हवा खा रहे हैं।
सभी गिरफ्तार
आरोपी निसार पुत्र शमशेर खांन निवासी ग्राम विदौरिया का पुलिस मुठभेड के अपराध में जेल में बंद है फिर भी जेल में बंद आरोपी निसार की पुत्री फरीदा बानो ने जेल में बंद अपने अपने पिता निशार खांन की योजना अनुसार फिरोज खांन,लतीफ खांन व रफीक खांन के साथ षडयंत्र रचकर फर्जी तरीके से ट्रेक्टर छुडाने का कृत्य किया गया । जिस पर से आरोपीगण 1-फिरोज खांन पुत्र हनीफ खांन उम्र 42 बर्ष निवासी राधौगढ, 2-लतीफ खांन पुत्र नजीर खांन उम्र 32 बर्ष निवासी ग्राम बिदौरिया थाना राधौगढ एवं 3-फरीदा बानो पत्नि अजीज खांन पुत्री निशार खांन निवासी विकास नगर गुना, 4-रफीक खांन पुत्र नजीर खांन उम्र 30 साल निवासी ग्राम बिदौरिया थाना राधौगढ एवं 5-निसार खांन पुत्र शमशेर खांन निवासी ग्राम बिदौरिया हाल निरूद्ध जिला जेल गुना के विरूद्ध थाना आरोन में प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया जाकर दिनांक 01 नवम्बर को मौके पर ही तीन आरोपियों फिरोज खांन, लतीफ खांन तथा फरीदा बानो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया एवं प्रकरण में जप्ती की कार्यवाही हेतु जिन्हें पुलिस रिमांड पर लिया गया ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved