खुलेआम वसूल रहे ट्रेवल्स संचालक, लेकिन नहीं हो पा रही कार्रवाई
इंदौर। दिवाली (diwali) का पर्व शुरू होने को है, लेकिन सबसे ज्यादा महंगी दिवाली अगर किसी को पड़ रही है तो वो इंदौर (indore) से बाहर जाकर नौकरी करने वालों को। पुणे (pune) और मुंबई (mumbai) से आने वाली बसों (buses) के ऑपरेटरों (operators) ने मनमाना किराया (fare) वसूलना शुरू कर दिया है। मुंबई (mumbai) से तो सरेआम साढ़े 4 हजार रुपए किराया वसूला जा रहा है।
आईटी और अन्य कंपनियों में जॉब कर रहे इंदौरी युवाओं के लिए तो हर साल दिवाली (diwali) महंगी साबित होती है, लेकिन इस बार यह दिवाली (diwali) कुछ ज्यादा ही महंगी साबित हो रही है। दिवाली का पर्व शनिवार से शुरू होने वाला है और आज से ही लोग अपने घर दिवाली (diwali) मनाने लौटना शुरू हो गए हैं तो कुछ कल और परसों में लौटेंगे। ट्रेनों में वेटिंग का आंकडा 400 के पार पहुंच गया है। कोई स्पेशल ट्रेन नहीं होने के कारण भी बस ऑपरेटरों ने मनमानी वसूली शुरू कर दी है। मुंबई से आने वाली एसी स्लीपर बसों का किराया साढ़े 4 हजार रुपए तक लिया जा रहा है। हालांकि यह किराया ऑनलाइन वेबसाइट पर लिया जा रहा है, लेकिन बताया जाता है कि इसमें से कुछ सीटें बचाकर रख ली जाती हैं और ट्रेवल्स संचालक इन्हें बाद में मनमाने किराये में बेच देते हैं। नॉन एसी स्लीपर कोच का किराया ढाई हजार रुपए हैं जो सामनय दिनों में हजार रुपए से कम ही रहता है। यही हाल पुणे से आने वाली बसों के भी हैं, जहां तीन से चार गुना किराया वसूला जा रहा है और जवाबदार आंख मूंदे बैठे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved