विशाखापट्टनम। भारत (India) ने विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) में खेले गए तीसरे टी-20 (third T20) में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) को 48 रनों से हरा (beat 48 runs) दिया है। इस हार के बावजूद मेहमान टीम सीरीज में 2-1 से आगे है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने रुतुराज गायकवाड़ (57) की बदौलत 179/5 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजी बिखर गई और पूरी टीम 131 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई।
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पहले 10 ओवर्स में 97 रन बनाए थे। गायकवाड़ (57) के अलावा ईशान किशन (54) ने भी अच्छी पारी खेली। हार्दिक पंड्या (31*) ने भारत को 180 के करीब पहुंचाया था। स्कोर का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को संभलने का मौका नहीं मिला। युजवेंद्र चहल ने चार ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट चटकाए। हर्षल पटेल ने सबसे अधिक चार विकेट चटकाए।
ऋषभ पंत ने एक बार फिर निराश किया और आठ गेंदों में केवल छह रन बनाकर आउट हुए। पंत द्वारा भारत में खेले गए 20 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में यह सातवां मौका है जब पंत दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके हैं। पंत के अलावा अन्य सभी भारतीय विकेटकीपर्स को मिला लें तो 38 पारियों में केवल छह बार वे भारत में दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए हैं।
ईशान किशन ने सजग शुरुआत करने के बाद ढीली गेंदों को बाउंड्री के पार पहुंचाया था। किशन ने 35 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली जिसमें पांच चौके और दो छक्के शामिल रहे। चौथा टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक लगाने वाले किशन 23 साल की उम्र में संयुक्त रूप से सर्वाधिक अर्धशतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने हैं। पहली 13 पारियों के बाद भारत के लिए रनों के मामले में किशन (453) ने गौतम गंभीर (415) को पीछे छोड़ दिया है।
गायकवाड़ ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 30 गेंदों में अपना पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 35 गेंदों में 57 रनों की पारी खेली जिसमें सात चौके और दो छक्के शामिल थे। 10वें ओवर की आखिरी गेंद पर गायकवाड़ 97 के कुल योग पर आउट हुए। किशन के साथ की गई गायकवाड़ की यह साझेदारी भारत के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी हो गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved