• img-fluid

    भोपाल में ही रहेगा 3EME सेंटर, सांसद प्रज्ञा ठाकुर की मांग पर राजनाथ सिंह ने दिया आश्वासन

  • August 07, 2021

    भोपालः भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर (Sadhvi Pragya Thakur) ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) से मुलाकात की. यह मुलाकात भोपाल (Bhopal) स्थित 3EME सेंटर को शिफ्ट ना करने की मांग को लेकर हुई. जिस पर राजनाथ सिंह ने भी भाजपा सांसद को आश्वासन दिया है और सेंटर को शिफ्ट नहीं करने की बात कही है.

    बता दें कि भोपाल में भारतीय सेना (Indian Army) का ट्रेनिंग सेंटर (training center) है, जिसे 3EME सेंटर के नाम से जाना जाता है. पिछले काफी समय से इस सेंटर को तेलंगाना के सिकंदराबाद शिफ्ट करने की बात चल रही है. हालांकि 3EME सेंटर की आर्मी-सिविल पर्सनल एसोसिएशन इसके खिलाफ है. यही वजह है कि एसोसिएशन के लोगों ने बीते दिनों भोपाल की सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर से मुलाकात की थी और इस सेंटर को सिकंदराबाद शिफ्ट नहीं कराने की अपील की थी.


    इस पर भाजपा सांसद ने रक्षा मंत्री से मिलने की बात कही थी. शुक्रवार को दोनों नेताओं की दिल्ली में मुलाकात हुई, जिसमें साध्वी प्रज्ञा ने एसोसिएशन की मांग के बारे में रक्षा मंत्री को बताया. भोपाल सांसद ने भी सेंटर को मध्य प्रदेश में ही रखने की अपील की. जिस पर रक्षा मंत्री ने सेंटर को भोपाल से शिफ्ट नहीं करने का आश्वासन दिया है.

    बीते दिनों भाजपा सांसद ने एसोसिएशन के लोगों से मुलाकात के बाद कहा था कि 3ईएमई सेंटर को सिकंदरबाद शिफ्ट करने की लागत बहुत ज्यादा आएगी. काफी लोगों को इससे परेशानी होगी. खासकर उन लोगों को जो यहां बसे हुए हैं. शिफ्टिंग से रोजगार को भी झटका लगेगा.

    एसोसिएशन के लोगों का कहना है कि 3ईएमई सेंटर से भोपाल के लोगों को अतिरिक्त सुविधा मिलती है. यहां तैनात सैनिकों ने कई बार आम नागरिकों की मदद की है. साथ ही 1984 की गैस त्रासदी और 1992 के सांप्रदायिक दंगों के समय भी इस सेंटर पर तैनात जवानों ने अहम भूमिका निभाई थी. उल्लेखनीय है कि इससे पहले 1952, 1957 और 2012 में भी सेंटर को शिफ्ट करने का फैसला लिया जा चुका है. हालांकि तीनों ही बार यह फैसला वापस ले लिया गया.

    Share:

    इन्दौर में 35 करोड़ की कर चोरी कर गुजरात से मंगाया माल, 5 करोड़ सरेंडर

    Sat Aug 7 , 2021
    फर्जी फर्में बनाकर डीलरों को बेचा बायो डीजल इन्दौर-रतलाम की छह बायो डीजल कंपनियों पर आरोप इंदौर। इंदौर (INDORE) और रतलाम (ratlam) की छह बायोडीजल कंपनियों (biodiesel companies) ने गुजरात (gujarat) से बायोडीजल (biodiesel) मंगाकर 35 करोड़ की कर चोरी कर डाली। अब वाणिज्यिक कर विभाग (commercial tax department)  द्वारा इन कंपनियों से सवा पांच […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved