नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के मामलों में अब लगातार कमी देखी जा रही है. आज देशभर से कोविड संक्रमण के 3993 नए मामले (Corona Cases In India) दर्ज किए गए हैं. जबकि पिछले 24 घंटों के दौरान 108 मरीजों की मौत हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने बताया कि भारत में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीज अब घटकर 50 हजार से भी कम रह गए हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटों के दौरान हुई 108 मौतों के बाद कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 5,15,210 पर पहुंच गया है. जबकि भारत में कोरोना के एक्टिव मरीज (Active Cases In India) कम होकर 50 हजार से भी कम यानी 49,948 रह गए हैं, जो कुल मामलों का 0.12 प्रतिशत है. हेल्थ मिनिस्ट्री ने जानकारी दी है कि सोमवार को भारत में संक्रमण से 8055 लोग ठीक भी हुए, जिसके बाद कोरोना से अब तक ठीक होने वालों की संख्या 4,24,06,150 हो गई है.
कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 179 करोड़ के पार
देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट 0.46 प्रतिशत है. विकली पॉजिटिविटी रेट 0.68 प्रतिशत है. वहीं, रिकवरी रेट अब 98.68 प्रतिशत हो गया है. इस बीच, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने बताया कि देश में सोमवार को कोरोना वायरस के लिए 8,73,395 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद देश में सैंपल टेस्टिंग का आंकड़ा अब 77.43 करोड़ (77,43,10,567) हो गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पूरे देश में अब तक 179.13 करोड़ कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की डोज लगाई जा चुकी हैं. बीते दिन 21,34,463 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई. नए आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कुल वैक्सीनेशन आंकड़ा अब 1,79,13,41,295 हो गया है.
किस राज्य में हुईं कितनी मौतें?
मंत्रालय के मुताबिक, देश में जिन 108 और मरीजों ने जान गंवाई है, उनमें से 83 की मौत केरल में और पांच की कर्नाटक में हुई है. इस महामारी से अभी तक कुल 5,15,210 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से 1,43,740 लोगों की मौत महाराष्ट्र में, 66,263 लोगों की मौत केरल में, 39,996 लोगों की मौत कर्नाटक में, 38,017 लोगों की मौत तमिलनाडु में, 26,137 लोगों की मौत दिल्ली में, 23,476 लोगों की मौत उत्तर प्रदेश में और 21,180 की मौत पश्चिम बंगाल में हुई है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved