नई दिल्ली । भारत में (In India) कोरोना (Corona) के पिछले 24 घंटों में (In the Last 24 Hours) 3,947 नए मामले (3,947 New Cases) दर्ज हुए (Were Registered), जबकि पिछले दिन यानी गुरुवार को 4,272 संक्रमित मामले दर्ज किए गए थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को ये जानकारी दी।
इसी अवधि में, कोरोना से 18 लोगों की मौत हुई। जिसके चलते महामारी से होने वाली मौतों का आंकड़ा 5,28,629 हो गया। वहीं 5,096 संक्रमित मरीज ठीक भी हुए है। देशभर में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या 4,40,19,095 तक पहुंच गई है। जिसके कारण, भारत का रिकवरी रेट 98.73 प्रतिशत हो गया है।
इस बीच, भारत का डेली पॉजिटिविटी रेट 1.23 प्रतिशत है, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट वर्तमान में 1.44 प्रतिशत है। साथ ही इसी अवधि में, देश भर में कुल 3,20,734 कोरोना टेस्ट किए गए, जिससे कुल संख्या बढ़कर 89.50 करोड़ से अधिक हो गई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved