• img-fluid

    चीनी जलक्षेत्र में फंसे दो जहाजों पर 39 भारतीय

  • December 18, 2020

    विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को बताया कि पिछले कुछ महीने से चीनी जलक्षेत्र में फंसे दो जहाजों पर 39 भारतीय सवार हैं और भारत इस मामले में मानवीय जरूरतों का ध्यान रखने सहित चीन के साथ नियमित सम्पर्क में है । विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने प्रेस वार्ता में कहा कि मालवाहक पोत एमवी जग आनंद 13 जून से चीन के हुबेई प्रांत में जिंगटांग बंदरगाह के पास खड़ा है और उस पर 23 भारतीय नागरिक चालक दल के रूप में सवार हैं । उन्होंने बताया कि एक अन्य पोत एमवी अनासतासिया पर 16 भारतीय नागरिक चालक दल के रूप में हैं और यह 20 सितंबर से चीन के कोओफिदियन बंदरगाह के पास खड़ा है और माल के निपटारे का इंतजार कर रहा है ।

    प्रवक्ता ने कहा, ” हमारा उच्चायोग चीनी प्रशासन के साथ सम्पर्क में है । चीनी प्रशासन ने हमें बताया है कि स्थानीय प्रशासन द्वारा कोविड-19 के मद्देनजर कई तरह के प्रतिबंध लगाने के कारण इन बंदरगाहों पर चालक दल में बदलाव की अनुमति नहीं दी गई । ” श्रीवास्तव ने कहा कि माल उतारने में देरी के कारणों के बारे में जहाज कंपनियों के मालिकों और माल प्राप्त करने वालों को बता दिया गया है । उन्होंने बताया कि सरकार इस मामले का जल्द समाधान निकालने के साथ चालक दल के मानवीय जरूरतों का ध्यान रखने के लिये चीनी प्रशासन के साथ नियमित सम्पर्क बनाए हुए है ।

    Share:

     दिल्ली एनसीआर भूकंप के झटकों से हिला, देर रात गुरुग्राम के करीब रहा मुख्‍य केंद्र

    Fri Dec 18 , 2020
    नई दिल्‍ली । राजस्थान के अलवर जिले में बृहस्पतिवार रात मध्यम तीव्रता का भूंकप आया जिसके झटके दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के इलाकों में भी महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि रात 11.46 बजे आए भूकंप की तीव्रता 4.2 थी जो अलवर में पांच किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved