img-fluid

39 दिन बाद संक्रमितों का आंकड़ा 1 हजार से कम

May 21, 2021


इधर संक्रमित घट रहे हैं, उधर बढ़ रही है सख्ती
1735 हुए डिस्चार्ज, उपचाररत मरीजों की संख्या साढ़े 10 हजार
इन्दौर। कोरोना संक्रमित मरीजों (Corona infected patients) का आंकड़ा एक बार फिर 1 हजार के नीचे आया है, लेकिन इसे आने में 39 दिन लग गए। एक सप्ताह में ही 600 से ज्यादा संक्रमित मरीजों में कमी आई है। वहीं डिस्चार्ज (discharge) होने वाले मरीजों की संख्या में भी लगातार वृद्धि हो रही है।
देर रात जारी मेडिकल बुलेटिन (medical bulletin) के अनुसार 9585 लोगों के लिए गए सैंपल के बाद 937 लोग ही पॉजिटिव ( positive) पाए गए हैं। पिछले 11 अप्रैल के बाद लगातार संक्रमितों का आंकड़ा 1500 के ऊपर ही बना हुआ था। पिछले एक सप्ताह से इसमें कमी होना शुरू हुई है। बुलेटिन के अनुसार 34 मरीज रिपीट पॉजिटिव आए हैं और 5 के सैंपल (sample) खारिज हुए हैं। कल 1735 लोगों को विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज (discharge) किया गया। अब तक जिले में 13 लाख 75 हजार 290 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 1 लाख 43 हजार 609 लोग संक्रमित मिले हंै। 1 लाख 31 हजार 738 लोग इस महामारी से ठीक भी हो चुके हैं। 1294 लोग कोरोना का शिकार भी हुए हैं। अब जिले में 10577 लोग ही विभिन्न अस्पताल व घरों में उपचाररत हैं।


संक्रमित मरीजों (infected patients)की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज हो रही है। पिछले एक सप्ताह में ही इसमें 600 से ज्यादा की कमी हुई है। पिछले कुछ समय से प्रशासन और पुलिस की सख्ती का असर अब दिखाई दे रहा है। आगामी 10 दिनों के लिए अब मंडी, किराना दुकानें भी बंद करने के बाद इसमें और कमी आने की संभावना है।

Share:

शहर खोलना है तो 5 प्रतिशत संक्रमण दर लाना होगी प्रधानमंत्री का फरमान, मुख्यमंत्री की मजबूरी

Fri May 21 , 2021
इंदौर, राजेश ज्वेल।  प्रधानमंत्री ने फरमान सुनाया कि लॉकडाउन से मुक्ति के लिए 5 फीसदी से कम संक्रमण दर होना चाहिए। उसे हूबहू मानने की मजबूरी मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने दिखाई और कल इंदौर में समीक्षा बैठक में दिए निर्देश के चलते कलेक्टर को 28 मई तक सख्त लॉकडाउन (Lockdown) के आदेश जारी करना पड़े, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved