वॉशिंगटन । दुनिया भर में कोरोना वायरस (CoronaVirus) ने अब भयंकार रूप ले लिया है। इसका कहर हर दिन बढ़ता जा रहा है और बड़ी संख्या में लोग इस खतरनाक वायरस से संक्रमित हो रहे हैं। एक दिन में लाखों संक्रमण के मामले सामने आ रहे है। वल्डोमीटर आंकड़ों के अनुसार, दुनिया भर में अबतक 38,743,864 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके है। जबकि इस खतरनाक वायरस के कारण 1,096,876 लोगों की मौत हो चुकी है।
वहीं, इस बीच राहत की बात है कि 29,123,542 लोग इस संक्रमण से ठीक भी हुए हैं। दुनिया में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका है, जहां अबतक 8,150,043 मामले हैं, वहीं 221,843 लोगों ने अपनी जान गंवा दी और 5,278,753 लोग इस वायरस को हराने में कामयाब हुए हैं।
इसके अलावा दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित दुसरा देश भारत है यहां अबतक 7,305,070 लोग संक्रमित हो चुके है वहीं 111,311 लोगों की मौत हो चुकी है और ठीक होने वालों की संख्या 6,380,456 है। तीसरे नंबर पर इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देश ब्राजिल है यहां अबतक 5,141,498 लोग संक्रमित हुए है और 151,779 लोगों की मौत हुई जबकि 4,568,813 ठीक हुए है। चौथे नबंर पर रूस देश है जहां 1,340,409 लोग संक्रमित है और अबतक 23,205 लोगों की मौत हो चुकी है, 1,039,705 ठीक होकर घर लौट चुके हैं।
इन देशों के अलावा पाकिस्तान में 755 नए मामले और 13 नई मौतें हुई हैं । बेल्जियम में 8,271 नए मामले और 34 नई मौतें, कजाकिस्तान में 110 नए मामले सामने आए हैं। दक्षिण कोरिया में 110 नए मामले और 1 नई मौत, बोलीविया में 219 नए मामले और 26 नई मौतें, न्यूजीलैंड में 2 नए मामले, मेक्सिको में 4,056 नए मामले और 478 नई मौतें, चीन में 11 नए मामले सामने आए हैं ।
इसी तरह से ईरान में पिछले 24 घंटों में 279 लोगों की मौत हुई है जिससे इस महामरी से कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 29,349 हो गई है। ईरान की स्वास्थ्य और चिकित्सा मंत्रालय की प्रवक्ता सिमा सआदत लारी ने अपने रोजाना ब्रीफिंग में कहा कि ईरान में अब तक 513,219 कोविड-19 मामलों की पुष्टि हुई है जिसमें पिछले 24 घंटों में 4,830 मामले सामने आए हैं। प्रवक्ता के अनुसार 2237 नए मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। अबतक देश में कुल 414,831 मरीज रोगमुक्त हो चुके हैं। ईरान ने 19 फरवरी को अपने यहां पहले कोविड-19 मामले की पुष्टि की थी।
जर्मनी में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 5100 नए मामले सामने आए हैं जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 334,000 हो गई है। वहीं इस महामारी से अबतक यहां 9677 मौतें हो चुकी हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved