img-fluid

कोविड के 3824 नए मामले बीते 24 घंटे में सामने आए भारत में

April 02, 2023


नई दिल्ली । केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार मामलों के मंत्रालय (Union Ministry of Health and Family Affairs) ने रविवार को कहा कि भारत में (In India) बीते 24 घंटे में (In Last 24 Hours) 3824 नए कोविड के मामले (3824 New Cases of Kovid) सामने आए (Were Reported) । ये पिछले दिन यानी शनिवार के आंकड़ों से 27 प्रतिशत अधिक है। ताजे आंकड़ों के चलते एक्टिव कोविड केस अब 18,389 हैं, जबकि वायरस का पता लगाने के लिए 1,33,153 टेस्ट किए गए।


डेली पॉजिटिविटी रेट 2.87 प्रतिशत और वीकली पॉजिटिविटी रेट 2.24 प्रतिशत है। एक्टिव केस 0.04 प्रतिशत और रिकवरी रेट वर्तमान में 98.77 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में 1,784 लोग ठीक हुए हैं, जिससे कुल ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,73,335 हो गई है। कोविड महामारी की शुरूआत के बाद से, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 220.66 करोड़ वैक्सीन डोज (95.21 करोड़ सेकंड डोज और 22.86 करोड़ प्रिकॉशन डोज) दी जा चुकी है और पिछले 24 घंटों में 2,799 डोज दी गई है।

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली ने शनिवार को पिछले 24 घंटों में 416 नए कोविड संक्रमणों की सूचना दी। इस बीच, इसी समय अवधि में एक कोविड-19 से संबंधित मौत की भी सूचना मिली है। शहर का पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 14.37 फीसदी हो गया है। एक्टिव मामलों की संख्या 1,216 है, जिनमें से 716 मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में किया जा रहा है।

पिछले 24 घंटों में 144 मरीजों के भी ठीक होने की सूचना मिली है। अब तक कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 19,82,567 हो गई है, जबकि दिल्ली में कुल मामलों की संख्या अब तक 20,10,312 है और शहर में मरने वालों की संख्या बढ़कर 26,529 हो गई है। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, अब तक कुल 3,74,05,091 लाभार्थियों को टीका लगाया गया है।

Share:

शिवराज सरकार ने बदला नसरुल्लागंज का नाम, जानिए नई पहचान

Sun Apr 2 , 2023
सीहोर: मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार (Shivraj Government) ने सीहोर जिले के नसरुल्लागंज (Nasrullaganj) का नाम बदलने का फैसला किया है. अब इस शहर को भैरूंदा के नाम से जाना जाएगा. प्रदेश सरकार (state government) ने इसको लेकर एक नोटिफिकेशन भी जारी किया है. दरअसल शिवराज सरकार ने नसरुल्लागंज का नाम बदलकर भैरूंदा (bhairunda) करने का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved