डेस्क। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 38,164 नए मामले सामने आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,11,44,229 हो गई है. साथ ही पिछले 24 घंटों में 499 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या बढ़कर 4,14,108 हो गई है. इसके अलावा 38,660 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 3,03,08,456 हो गई है.
फिलहाल देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,21,665 है. इसके अलावा दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.61 फीसदी है. दैनिक पॉजिटिविटी रेट लगातार 28 दिनों से 3 फीसदी से कम है. रिकवरी रेट बढ़कर 97.32 फीसदी हो गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस की 13,63,123 वैक्सीन लगाई गई हैं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा बढ़कर 40,64,81,493 हो गया है.
भारत में #COVID19 के 38,164 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,11,44,229 हुई। 499 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 4,14,108 हो गई है।
38,660 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 3,03,08,456 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,21,665 है। pic.twitter.com/NHOvz7vpoS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 19, 2021
रविवार को देश में कोरोना वायरस के लिए 14,63,593 सैंपल टेस्ट किए गए
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक रविवार को देश में कोरोनावायरस के लिए 14,63,593 सैंपल टेस्ट किए गए. साथ ही कहा कि रविवार तक कुल 44,54,22,256 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.
भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 14,63,593 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 44,54,22,256 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) #COVID19 pic.twitter.com/porvxzKYKB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 19, 2021
मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 335 नए मामले सामने आए. पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 27,488 है जिसमें 6,003 सक्रिय मामले, 21,363 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 122 मौतें शामिल हैं. इसके अलावा असम में पिछले 24 घंटों कोरोना के जहां 1,329 नए मामले सामने आए तो वहीं 15 लोगों की मौत हो गई.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved