• img-fluid

    देश में पिछले 24 घंटे में मिले कोरोना के 38,074 नए मामले, रिकवरी रेट बढ़कर हुई 92.6 प्रतिशत

  • November 10, 2020

    नई दिल्ली देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 85 लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 38 हजार 074 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 85,91,731 पर पहुंच गई है। कोरोना से पिछले 24 घंटों में 448 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,27,059 तक पहुंच गई है। मंगलवार की सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 5,05,265 एक्टिव मरीज हैं। लेकिन राहत की खबर यह है कि कोरोना से अब तक 79,59,406 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। देश का रिकवरी रेट बढ़कर 92.6 प्रतिशत हो गया है। पिछले 24 घंटे में 10 लाख से अधिक किए गए टेस्ट देश में पिछले 24 घंटे में 10 लाख से अधिक टेस्ट किए गए। आईसीएमआर के मुताबिक 09 नवम्बर को 10,43,665 टेस्ट किए गए। देश में अब तक कुल 11,96,15,857 टेस्ट किए जा चुके हैं।

    Share:

    यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की कोरोना पॉजिटिव, आइसोलेशन में रहकर काम करेंगे

    Tue Nov 10 , 2020
    यूक्रेन। यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की कोरोना वायरस की जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं। व्लादिमीर जेलेंस्की ने खुद ऐलान करते हुए बताया कि उनका स्वास्थ्य ठीक है। उन्होंने ट्विटर पोस्ट में लिखा, “कोई ऐसा भाग्यशाली शख्स नहीं है जिसको कोविड-19 का खतरा न हो। मैं कोविड-19 पर काबू पा लूंगा जैसा अन्य लोग करते […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved