नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों (Corona virus Cases in India) में 1 मई के बाद से 38 फीसदी की गिरावट (38 percent drop) दर्ज की गई है. लेकिन, तमिलनाडु(Tamil Nadu), असम(Assam), ओडिशा(Odisha), आंध्र प्रदेश(Andhra Pradesh) में कोरोना संक्रमण (Corona Infection)के मामलों में इसी दौरान तेजी से उछाल आया है.
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली, उत्तर प्रदेश में संक्रमण के मामलों में 1 मई से 31 मई के बीच 85 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. सोमवार को देश में एक्टिव केस (Active Case) की संख्या 20.26 लाख है, जबकि 1 मई को एक्टिव केस की संख्या 32.68 लाख हो गई थी. देश के कुल एक्टिव केस के मामलों में 38 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. दूसरी ओर भारत में 1 मई को संक्रमण के 4.01 लाख नए मामले सामने आए थे, जिसमें 62 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. सोमवार को संक्रमण के नए मामलों की संख्या 1.52 लाख रही.