नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण (corona in last 24 hours) से 38 लोगों की मौत (38 people died) हो गई। शुक्रवार को दिल्ली सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार राजधानी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10,756 नए मामले (10,756 new cases of corona) सामने आए हैं। राहत की बात यह है कि इस अवधि में 17,494 लोग पूर्णरूप से ठीक भी हुए हैं। यहां कोरोना के सक्रिय मामले की संख्या 61,954 है और संक्रमण दर घटकर 5.16 फीसदी पर पहुंच गई है।
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को राजधानी में 12,306 नये कोरोना के मामले आए थे। उधर, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने दावा किया है कि यहां कोरोना का पीक समाप्त हो चुका है।
कोरोना सक्रमण के घटते मामलों को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल से दिल्ली के बाजारों में ऑड ईवन का नियम खत्म करने और वीकेंड कर्फ्यू को हटाने की मांग की थी। जिसे उन्होंने खारिज कर दिया था। उपराज्यपाल अनिल बैजल ने आज सिर्फ निजी कार्यालयों को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने पर सहमति व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि कोरोना के मामलों की रफ्तार जब तक नियंत्रित नहीं हो जाती है, तब तक पाबंदियों को जारी रखना जरूरी है। ऐसे में दिल्ली सरकार को यथास्थिति बनाए रखनी होगी। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved