जबलपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 67वें राष्ट्रीय अधिवेशन को लेकर एबीवीपी जहां कार्यक्रम को सफल बनाने कोई कसर नहीं छोड़ रही है। वहीं दूसरी तरफ कार्यक्रम में कुछ ऐसे कार्यकर्ता पदासीन है, जिनके खिलाफ थानों में अपराधिक मामले दर्ज हैं। बकायदा इनके द्वारा कार्यालय उद्घाट में दीप प्रज्जवलन का कार्य और मंच पर सारे पदाधिकारियों के साथ बैठकर फोटो भी खिचवाई जा रही है। एबीवीपी द्वारा जारी की जाने वाली विज्ञ्यप्ति में भी इन अपराधिक कार्यकर्ताओं को संगठन द्वारा पदो से सुशोभित भी किया जा रहा है। हम बात कर रहे हैं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के महानगर अध्यक्ष अजय सोनकेसरिया की, जिस पर 2017 में गोरखपुर थाने में 354, 294, 420, 406 और ग्वारीघाट थाने में 294 धारा का प्रकरण दर्ज है।
क्या है मामला
2017 की रिपोर्ट के अनुसार गोरखपुर पुलिस द्वारा एटीएम से 2 लाख रूपये निकालने वाले तीन लोगों के विरुद्ध धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया गया था। पुलिस द्वारा रिपोर्ट में बताया था कि ककरैया तलैया निवासी प्रेमलता दुबे ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनका एक घर अधारताल में है। उसमें एक प्राइवेट स्कूल किराये पर था। किराये पर मकान लेने वाले अजय सोनकेसरिया ने बुजुर्ग प्रेमलता से धीरे से एटीएम का पिन कोड पूछा और उसके एटीएम से 2 लाख रूपये धोखाधड़ी कर निकाल लिए थे। जिसके बाद महानगर अध्यक्ष अजय पर 420 का मामला दर्ज किया गया था। वह इस मामले में जेल भी जा चुका है।
प्रताडि़त रही पेंशनर
बुजुर्ग प्रेमलता को बहला फुसलाकर महानगर अध्यक्ष अजय सोनकेसरिया द्वारा उनके मकान पर भी कब्जा कर लिया गया था। जिसके बाद तत्कालीन एसपी अमित सिंह ने अपने कत्र्वयों का पालन करते हुए मकान का कब्जा खाली करवा कर बुजुर्ग को सौंपा था।
राष्ट्रीय अधिवेशन में क्या कर रहें है अपराधी
महाकौशल में एबीवीपी पिछले कुछ सालों से विवादों में चल रही है। जहां लगातार संगठन मंत्री से लेकर कार्यकर्ताओं पर विवादित आरोप लगते आ रहे हैं। शायद इसी छवि को बदलने के लिए राष्ट्रीय अधिवेशन महाकौशल में रखा गया है और अब यह ठग महानगर अध्यक्ष का नाम सामने आने से देखना रोचक होगा कि एबीवीपी अपना पलड़ा कैसै झाड़ती है। या फिर नैतिकता का पालन करते हुए एक बुजुर्ग पैंशनर को सताने वाले महानगर अध्यक्ष को तत्काल पद से मुक्त करती है।
पिछले कई सालों से एबीवीपी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों का आचरण असमाजिक है। फिर राष्ट्रीय अधिवेशन कराकर अपराधियों का महिमा मंडन करने का ढ़ोंग क्यों? एनएसयूआई इस प्रकार के अपराधिक लोगों का विरोध करती है और जल्द से जल्द महानगर अध्यक्ष को निष्कासित करने की मांग करेगी।
विजय रजक, जिला अध्यक्ष एनएसयूआई
आपके द्वारा यह मामला मेरे संज्ञान में लाया गया है। मेरे द्वारा उच्च पदों पर बैठे संगठन मंत्रियों से इस विषय में चर्चा की जाएगी। तभी इस विषय में कुछ कहा जा सकेगा।
सर्वम राठौर, प्रदेश सहमंत्री एबीवीपी
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved