• img-fluid

    झाबुआ में प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम के लिए 370 बसें अधिग्रहित, यात्री परेशान

  • February 11, 2024

    • इंदौर से प्रमुख मार्गों पर चलने वाली बसों को कल रात से किया अधिग्रहित, आज रात तक लौटेंगी

    इन्दौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज झाबुआ में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में लोगों को लाने-छोडऩे के लिए इंदौर से 370 बसों को अधिग्रहित कर झाबुआ भेजा गया है। बसों के अधिग्रहण के कारण कल रात से आम यात्री परेशान हो रहे हैं। पीएम के कार्यक्रम के लिए जिला प्रशासन ने कुछ दिन पहले ही परिवहन विभाग को 370 बसों का इंतजाम करने के निर्देश दिए थे। इस पर विभाग ने इंदौर से प्रमुख मार्गों पर चलने वाली बसों के अधिग्रहण के आदेश दिए थे और इन्हीं आदेशों के तहत कल रात इन बसों को अधिग्रहित किया गया। प्राइम रूट बस ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष गोविंद शर्मा ने बताया कि ये बसें इंदौर से महू, राऊ होते हुए इंडोरामा, पीथमपुर, हरदा, धार, उज्जैन सहित अन्य प्रमुख मार्गों से ली गई हैं। इसके चलते कल रात से ही इन मार्गों पर बसें कम हो गई हैं, जिसका ज्यादा प्रभाव आज सुबह से देखा जा सकता है। बसें कम होने से कुछ ही बसें चल रही हैं, जिनमें यात्रियों की भीड़ के बीच मजबूरन सफर करना पड़ रहा है। उल्लेखनीय है कि बसों के अधिग्रहण और इनके भुगतान को लेकर भी बस संचालकों में विवाद की स्थिति बनी हुई है। कुछ बस संचालकों ने सरकार की ओर से मिलने वाली किराए की राशि में परिवहन विभाग के कुछ ठेकेदारों द्वारा कमीनशनखोरी के आरोप भी लगाए हैं।


    एयरपोर्ट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज झाबुआ में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए इंदौर होकर रवाना होंगे। इसके लिए इंदौर एयरपोर्ट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मोदी सुबह 11.15 से 11.30 बजे से बीच दिल्ली से विशेष विमान से इंदौर आएंगे और यहां से हेलीकॉप्टर से झाबुआ जाएंगे। तीन से चार घंटे बाद झाबुआ से वापस इंदौर आकर वे दिल्ली रवाना होंगे। पीएम के कार्यक्रम को देखते हुए पीएम की सुरक्षा संभालने वाले स्पेशल प्रोटेक्शन गार्ड (एसपीजी) की टीम पहले ही इंदौर आ चुकी है और एयरपोर्ट की सुरक्षा अपने हाथों में ले ली है। सुरक्षा में सीआईएसएफ और स्थानीय पुलिस बल को भी तैनात किया गया है। सुरक्षा कारणों से सुबह से एयरपोर्ट में यात्रियों को छोडक़र अन्य किसी के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। एयरपोर्ट पर आने वाले हर व्यक्ति और वाहन की विशेष जांच की जा रही है। बाहरी वाहनों के प्रवेश पर रोक होने के कारण यात्रियों को अपना सामान लेकर पैदल बाहर आना-जाना पड़ रहा है। अधिकारियों ने एयर लाइंस को भी यात्रियों की जांच के विशेष निर्देश दिए हैं। पीएम के विमान के आने-जाने के समय संचालित होने वाली उड़ानों को भी आगे या पीछे संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं। पीएम को इंदौर से झाबुआ जाने-आने के लिए कल ही एयरफोर्स के चार विशेष विमान इंदौर आ चुके हैं।

    Share:

    चंद्रभागा से पागनीसपागा नदी किनारे तक एक और लेन बनेगी

    Sun Feb 11 , 2024
    संजय सेतु से चंद्रभागा तक सडक़ का काम पूरा होने के बाद अब दूसरे चरण की तैयारी स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अधिकारियों ने किया क्षेत्र का दौरा, रहवासियों से करेंगे बातचीत इन्दौर। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत संजय सेतु से लेकर चंद्रभागा तक सडक़ का काम पूरा कर लिया गया है, लेकिन कुछ जगह सडक़ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved