भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश की धरती पर कोई भी भूख नहीं सोएगा। गरीब की थाली कभी खाली नहीं रहेगी। प्रदेश के ऐसे 36 लाख 86 हजार 856 गरीब, जिनके पास राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत पात्रता पर्ची नहीं है, उन्हें पात्रता पर्ची जारी कर उचित मूल्य दुकान से राशन प्रदान किया जा रहा है।
प्रदेश में इस दिशा में त्वरित गति से कार्य प्रारंभ हुआ। मुख्यमंत्री ने आज राजधानी भोपाल में नवीन हितग्राहियों को पात्रता पर्चियों एवं राशन वितरण का शुभारंभ किया। प्रदेश भर में आज अन्न उत्सव मनाया जा रहा है। जिसके जरिए गरीबों को पात्रता पर्ची का वितरण किया जा रहा है। पर्चीधारियों केा अन्य उचित मूल्य उपभोक्ताओं की तरह ही सितम्बर माह से प्रति सदस्य 5 किलो गेहूँ/चावल तथा प्रति परिवार एक किलो आयोडीन नमक 1 रूपये किलो की दर से मिलेगा।
इसी प्रकार प्रत्येक परिवार को 1.5 लीटर केरोसीन कलेक्टर द्वारा निर्धारित दर पर दिया जाएगा। इसके अलावा नए, पुराने सभी उचित मूल्य उपभोक्ताओं को प्रधानमंत्री गरीब अन्न योजना के अंतर्गत आगामी नवम्बर माह तक प्रति सदस्य 5 किलो नि:शुल्क गेहूँ/चावल एवं 1 किलो दाल भी दी जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved