इंदौर। शहर में लागू लॉकडाउन के दौरान आज उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस ने जगह-जगह कार्रवाई करते हुए संबंधितों को जेल भिजवाया। सिरपुर, गुमाश्ता नगर, स्कीम 71, राजनगर, गंगानगर, चंदननगर में पुलिस ने आज सुबह सब्जी के ठेले लगाने वाले तथा किराना दुकान खोलने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। वहीं बिना वजह घूम रहे लोगों को पकड़ा। टीआई योगेशसिंह तोमर ने बताया कि लॉकडाउन के बावजूद लोग किराना दुकान खोलकर व्यापार कर रहे थे तो कुछ सब्जियों के ठेले लगाकर सब्जी बेच रहे थे। इसी प्रकार आज सुबह विजयनगर में किराना दुकान खोलकर व्यापार कर रहे दुकानदार को पकड़ा और दुकान सील की। वहीं अकारण घूम रहे 25 लोगों को पकडक़र अस्थायी जेल भेजा गया। पांच सब्जी ठेले वालों पर भी कार्रवाई की गई।
आधा शटर खोलकर दे रहा था पार्सल
इन्दौर। लॉकडाउन के दौरान जहां एक ओर होटल, ढाबे खोलने पर प्रतिबंध है, वहीं कुछ क्षेत्रों में अभी भी गुपचुप तरीके से होटलों और ढाबों से पार्सल दिए जा रहे हंै। पुलिस को सूचना मिली थी कि बड़वाली चौकी पर होटलों से पार्सल दिए जा रहे हैं। इस पर पुलिस ने देर रात कुछ होटलों पर दबिश दी। पुलिस के पहुंचने के पहले ही कुछ होटल वालों को भनक लगी तो वे शटर बंद कर भाग खड़े हुए, जबकि अब्दुल रहीम पिता अब्दुल हमीद होटल का आधा शटर खोलकर ग्राहकों को पार्सल देते हुए पकड़ा गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया।
[relpos
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved