इंदौर। 17 सितंबर से शुरू हुए जनसेवा अभियान (public service campaign) में इंदौर के दो लाख से अधिक हितग्राहियों ने आवेदन दिया। 37 योजनाओं के तहत लंबे समय से अटके आवेदनों को ना केवल गति मिलेगी, बल्कि न्याय के लिए भटक रहे आवेदकों को जल्दी न्याय मिल सकेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के जन्मदिन के उपलक्ष्य में शुरू हुए जनसेवा अभियान में अब तक इंदौर जिले में ही 2 लाख से अधिक आवेदन प्रशासन को मिले हैं। शासन द्वारा चलाई जा रही 35 से अधिक योजनाओं को इस अभियान में शामिल किया गया है। केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ प्रशासन ग्रामीण एवं जिला स्तर पर शिविर आयोजित करके आवेदकों की तलाश कर रहे हैं। पूरे प्रदेश में अब तक लगभग 16 लाख से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं। अब इन आवेदनों की जांच की जाएगी और पात्र हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत लाभ दिलाया जाएगा
आयुष्मान योजना के सबसे ज्यादा आवेदन
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना, दिव्यांग शिक्षा, निशक्त शिक्षा, छात्र-छात्राओं की उच्च शिक्षा, चिकित्सा, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निशक्त पेंशन, सामाजिक सुरक्षा, परित्यक्ता पेन्शन, मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन, आयुष्मान भारत योजना, पीएम निधि, मुख्यमंत्री किसान क्रेडिट कार्ड, लाड़ली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, स्वच्छ भारत मिशन, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ योजना, अटल पेंशन योजना, जीवन ज्योति योजना, मध्य प्रदेश भवन एवं कर्मचारी कल्याण योजना जैसी 37 योजनाओं का लाभ दिलाया जाना है। इनसे संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए इंदौर जिले में अब तक 2 लाख आवेदन मिल चुके हैं। इन आकड़ों के अनुसार सबसे ज्यादा आवेदन आयुष्मान कार्ड बनाने और खाद्यान्न पर्चियां के लिए आ रहे हैं। कोरोना काल के बाद सबसे ज्यादा स्वास्थ्य के लिए गरीब तबका सतर्क हो गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved