img-fluid

36 वीं जूनियर नेशनल एथलेटिक मीट के लिए सिक्किम से 6 खिलाड़ी चयनित

February 04, 2021

गंगटोक। गुवाहाटी में आयोजित होने वाली 36 वीं जूनियर नेशनल एथलेटिक मीट में सिक्किम के छह खिलाड़ी भाग लेंगे। उक्त प्रतियोगिता 6 से 10 फरवरी तक आयोजित होगी। इस प्रतियोगिता के लिए राजधानी गंगटोक में आयोजित चयन प्रक्रिया में लगभग 50 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, जिसमें से 6 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। चयनित खिलाड़ियों में रंजना तमांग, छिरिंग यांगछेन भूटिया, यवेश सुब्बा, कुंगा नीमा काज़ी, आदित्य ठाकर और प्रतीक दीक्षित शामिल हैं।


सिक्किम एमेचुअर एथलेटिक एसोसिएशन के अध्यक्ष हरि छेत्री ने कहा कि पिछले साल कोविड महामारी के कारण खेल गतिविधि लगभग ठप रही। आगामी जूनियर नेशनल एथलेटिक मीट में सिक्किम के छह खिलाड़ी में भाग ले रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि राज्य के खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करेंगे। संगठन के महासचिव थुप्देन रापग्याल भूटिया ने जानकारी दी कि पिछले साल 28 दिसंबर को गुवाहाटी में आयोजित इस्ट जोनल एथलेटिक मीट में सिक्किम ने तीन पदक जीते। उन्होंने उम्मीद जताई कि आगामी प्रतियोगिता से भी खिलाड़ी राज्य के लिए पदक लेकर लौटेंगे। बताया गया है कि राज्य की टीम कल गुवाहाटी के लिए रवाना होगी। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट आज से, पाक टीम में कोई बदलाव नहीं

Thu Feb 4 , 2021
रावलपिंडी। पाकिस्तानी क्रिकेट चयनकर्ताओं ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए वही टीम बरकरार रखा है, जो करांची में खेले गए पहले टेस्ट मैच में थी। दूसरा टेस्ट मैच आज गुरुवार से से रावलपिंडी में खेला जाएगा। बता दें कि करांची में खेले गए पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved