इन्दौर। आखिर वही हुआ, जिसको लेकर आशंका व्यक्त की जा रही थी। लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या में कल 492 मरीजों का और इजाफा हो गया और इनमें से 369 मरीजों को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। बाकी का इलाज घर में ही किया जा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग ने सैम्पल कलेक्टिंग में भी कई टीमें लगा दी हैं और वे लगातार प्रभावित क्षेत्रों में जाकर संदिग्धों के सैम्पल इकट्ठा कर जांच के लिए भेज रही हैं। परसों 1328 आरटीपीसीआर और 2363 रैपिड सैम्पल जांच के लिए भेजे गए थे, जिनकी कल रिपोर्ट आई और इनमें से 10.50 प्रतिशत, यानी 492 मरीज पॉजिटिव निकले। आज सुबह जांच में यह आंकड़ा 501 तक पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग ने टेस्ट की संख्या बढ़ा दी है और कल फिर 3160 रैपिड एंटीजन टेस्ट के सैम्पल के साथ-साथ 1699 आरटीपीसीआर सैम्पल लिए गए, जिनकी रिपोर्ट आज आएगी। कल तक अस्पतालों में 2 हजार 324 मरीज भर्ती थे, लेकिन आज सुबह उनका आंकड़ा 2 हजार 693 पर पहुंच गया। यानी नए 369 मरीज अस्पतालों में भर्ती करना पड़े। दूसरी ओर अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या लगातार बढऩे से बेड की कमी नजर आने लगी है और आने वाले दिनों में अस्पतालों में सितम्बर की तरह बेड नहीं मिलेंगे। प्रशासन बार-बार लोगों से अपील कर रहा है कि अत्यावश्यक होने पर ही घर से निकलें और फालतू के कामों को टाल दें, ताकि बाजारों में भीड़ न बढ़े। इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने का ध्यान जरूर रखें एवं भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved