• img-fluid

    मप्र में कोरोना के 3639 नये मामले, लगातार चौथे दिन एक की मौत

  • January 13, 2022

    – संक्रमितों की संख्या 8,10,442 हुई, सक्रिय मरीज भी 14 हजार के पार

    भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना के नये मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। यहां बीते 24 घंटे में कोरोना के 3639 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 497 मरीज संक्रमणमुक्त होकर अपने घर पहुंचे हैं।राज्य में संक्रमितों की संख्या 8 लाख, 10 हजार, 442 हो गई है। वहीं, सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 14 हजार के पार हो गई है। राज्य में कोरोना से लगातार चौथे दिन भी एक मौत हुई है।

    स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार देर शाम को अपने कोरोना बुलेटिन में बताया कि राज्य में साल 2021 के आखिरी दिन 31 दिसम्बर को कोरोना के नये मामलों की संख्या मात्र 77 थी। इसके बाद कोरोना मामलों की संख्या तेजी से बढ़ी और मात्र 11 दिन में कोरोना मामले तीन हजार के पार हो गए। मंगलवार को कोरोना के 3160 नये मामले थे। अब यह संख्या बढ़कर 3639 हो गई है। इससे पहले रविवार को यहां 2039 और सोमवार को 2317 नये संक्रमित मिले थे। इधर, अधिक संख्या में नये मामले सामने आने से राज्य में सक्रिय मरीज भी तेजी से बढ़ रहे हैं।


    विभाग के बुलेटिन के अनुसार बुधवार को प्रदेशभर में 79,689 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 3639 पॉजिटिव पाए गए। पाॅजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत 4.5 रहा। नये मरीजों में इंदौर के 1169, भोपाल-572, ग्वालियर-502, जबलपुर-280, सागर-136, उज्जैन-170, दमोह-66, छतरपुर-76, धार-53, विदिशा-50, शहडोल-48, रतलाम-47 होशंगाबाद-40, रीवा-33, सिवनी-28, दतिया-27, टीकमगढ़-26, शिवपुरी-25, झाबुआ-मुरैना 23-23, छिंदवाड़ा, खरगौन, शाजापुर 19-19, नरसिंहपुर-18, बड़वानी-रायसेन 17-17, अलीराजपुर-खंडवा 15-15, बालाघाट-बैतूल 13-13, सतना-11, बुरहानपुर-मंडला 9-9, अनूपपुर-सिंगरौली 7-7, निवाड़ी-उमरिया 6-6, भिंड-सीहोर 5-5, गुना-4, मंदसौर-राजगढ़ 3-3, अशोकनगर-2 तथा देवास, डिंडोरी व नीमच के एक-एक व्यक्ति शामिल हैं। वहीं, राज्य में बीते 24 घंटों में कोरोना से एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है। अब यहां मृतकों की संख्या बढ़कर 10,540 हो गई है। राज्य में चार दिन से लगातार एक-एक मरीज की मौत हो रही है।

    प्रदेश में अब तक कुल दो करोड़ 45 लाख 13 हजार 460 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 8,10,442 प्रकरण पाजिटिव पाए गए। इनमें से 7,85,496 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 497 मरीज बुधवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 11,265 से बढ़कर 14,406 हो गई है। इधर, प्रदेश में 12 जनवरी को शाम छह बजे तक दो लाख 61 हजार 307 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन के 10 करोड़ 64 लाख 38 हजार 602 डोज लगाई जा चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    PM मोदी की सुरक्षा में हुई चूक संयोग नहीं षड्यंत्र थाः CM शिवराज

    Thu Jan 13 , 2022
    भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि पंजाब के फिरोजपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी (Prime Minister Narendra Modi) की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ (Playing with the security) किया गया है, इसका एक टीवी चैनल ने स्टिंग ऑपरेशन में खुलासा किया है। अब यह स्पष्ट हो गया है कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved