पल्स पोलियो के बाद अब दस्तक अभियान शुरू
इंदौर। तीन दिन तक चले पल्स पोलियो अभियान (Pulse Polio Campaign) के निपटते ही स्वास्थ्य विभाग (health Department) ने कल से दस्तक (Knock) अभियान शुरू कर दिया है। इस अभियान के अंतर्गत जन्म से लेकर 5 साल तक के 3 लाख 28 हजार 104 बच्चों के घर जाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम इनका स्वास्थ्य परीक्षण (Health Test) कर सरकार की योजनाओं के अंतर्गत इनका इलाज करेगी। अधिकारियों का कहना है कि हेल्थ चेकअप और इलाज वाले बच्चों की संख्या बढ़ भी सकती है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इंदौर सहित जिले में दस्तक अभियान 27 अगस्त तक जारी रहेगा। स्वास्थ्य विभाग की दस्तक टीम ने पूरे जिले में 3 लाख 38 हजार 104 बच्चों को चिन्हित किया है । इनमें से ऐसे बच्चे, जो निमोनिया कुपोषण, एनीमिया, श्रवण शक्ति से कमजोर, यानी जिन्हें सुनाई नहीं या कम सुनाई देता है, ऐसे बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर इनका सम्पूर्ण इलाज किया जाएगा। इस दौरान उन बच्चों का भी हेल्थ चेकअप और इलाज होगा, जो बच्चे 25 जून से लेकर 27 अगस्त तक इस शहर या जिले में आसपास अथवा बाहर से आकर यहां ठहरे या रुके हुए हैं। दस्तक टीम में शामिल आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी, एएनएम कार्यकर्ता घर-घर जाकर दस्तक देंगे। जिले के ग्रामीण इलाके के लिए 172 और शहरी इलाके के लिए 189 टीम बनाई गई हैं, यानी पूरे इंदौर जिले में 361 टीम चिन्हित बच्चों के घर दस्तक देंगी। 27 अगस्त तक शासकीय अवकाश को छोड़ कर 41 दिन तक जन्म से लेकर 5 साल तक के बच्चों का हेल्थ चेकअप और इलाज जारी रहेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved