• img-fluid

    36 साल के रोनाल्डो ने लगाई सबसे बेहतरीन बाइसाइकिल किक, लेकिन कुछ ऐसा हुआ कि…

  • October 13, 2021

    नई दिल्ली। पुर्तगाल ने फीफा वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स में लक्जमबर्ग को 5-0 से रौंद दिया। 36 साल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो के तीन शानदार गोल दागे। इस मैच में वह एक और गोल दाग सकते थे, जो शायद उनके अंतरराष्ट्रीय करियर के सबसे बेहतरीन गोल में से एक होता, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।

    रोनाल्डो ने 8वें और 13वें मिनट में पेनल्टी पर गोल किया। वहीं, 87वें मिनट में हेडर से गोल दागा। उनके पास दूसरे हाफ में 68वें मिनट में एक ही मैच में चार गोल करने का मौका था। दरअसल, तब ब्रूनो फर्नांडीज ने राइट फ्लैंक से रोनाल्डो को शानदार क्रॉस (पास) दिया।


    पांच बार के बेलोन डी’ओर विजेता रोनाल्डो ने भी हवा में कलाबाजी दिखाते हुए पहले तो बॉल को रोका, फिर उसे हवा में उछालकर बाइसाइकिल किक लगाई। इसे ओवरहेड किक भी कहते हैं। यह किक एकदम परफेक्ट थी और बॉल गोल की तरफ बढ़ रही थी।

    तभी लक्जमबर्ग के गोलकीपर एंथोनी मॉरिस ने हवा में उछलकर हाथ से गेंद को दूसरी ओर मोड़ दिया। इस गोल के न होने से रोनाल्डो के फैंस काफी निराश दिखे। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दुख भी जाहिर किया। अगर रोनाल्डो यह गोल कर देते तो वह इस साल FIFA पुस्कस अवॉर्ड के लिए मजबूत दावेदार हो सकते थे। भले ही वह गोल नहीं कर पाए, लेकिन उन्होंने अपनी फिटनेस साबित की है कि वे 36 साल में भी कई जवान फुटबॉलर्स से बेहतर हैं।

    Share:

    जम्मू-कश्मीर : टारगेट किलिंग के बाद सुरक्षा रणनीति में बदलाव, चिह्नित होंगे गैर कश्मीरी मजदूर

    Wed Oct 13 , 2021
    जम्मू। घाटी में हालिया टारगेट किलिंग की घटनाओं के बाद सुरक्षा रणनीति में बदलाव किया गया है। अब सुरक्षा प्राप्त व्यक्तियों, अल्पसंख्यकों और अन्य लोगों को श्रीनगर के होटलों में ठहराने के बजाय संबंधित जिले में ही भारी सुरक्षा इंतजाम के साथ आवासीय सुविधा मिलेगी। श्रीनगर के 14 होटलों में ऐसे लोगों को ठहराया जाता […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved