96,756 ने नाम जुड़वाने, आधार अपडेट कराने के साथ पता बदलने का दिया आवेदन
इंदौर। मतदाता सूची (voter’s list) के पुनरीक्षण का कार्य शुरू होते ही मतदाताओं ने ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। 2 अगस्त से लेकर अब तक 96,756 लोगों ने जहां नाम जुड़वाने, आधार अपडेट कराने के साथ जानकारी बदलने के आवेदन दिए हैं, वहीं प्राप्त आंकड़ों के अनुसार एक महीने में 36,700 ने अपना पता बदला है।
जिले में वोटर हेल्पलाइन और ऑनलाइन ऐप के माध्यम से सबसे ज्यादा पता बदलने, नाम जुड़वाने के आवेदन प्राप्त हो रहे हैं। 19 दिन में 36700 ने जहां अपना पता बदला है, वहीं आधार नंबर को मतदाता पत्र से जोडऩे, नाम कटवाने, करेक्शन कराने व डुप्लीकेट परिचय पत्र पाने के लिए वोटर हेल्पलाइन को सबसे अच्छा साधन बना दिया है। विधानसभावार यह आंकड़ा सबसे ज्यादा इंदौर-5 में है। यहां 14087 मतदाताओं ने वोटर हेल्पलाइन की मदद ली है। इंदौर में 11,371 मतदाता एप के माध्यम से अपडेट हुए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में महू, राऊ और सांवेर में क्रमश: 13617, 12000 व 11414 मतदाताओं के पहचान पत्र में सुधार कार्य किया गया है। 7 नं. फार्म भरकर 7471 लोगों ने मतदाता सूची से अपना नाम कटवा लिया। ज्ञात हो कि पलायन कर दूसरे जिलों में शिफ्ट हुए लोग भी मतदान के लिए जागरूक हो रहेे हैं। जिस जगह पर पोस्टिंग है, वहीं जाकर मतदाता सूची में नाम दर्ज कराए गए हैं। 19 दिनों में इंदौर की एक नंबर विधानसभा के 1644 ने नाम डिलीट करने के लिए आवेदन दिए हैं। पूरे जिले में अब तक फार्म 6 भरकर 52585 नए मतदाता 19 दिनों में जुड़ गए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved