जम्मू। गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) के कांग्रेस (Congress) से इस्तीफा देने के बाद से पार्टी ने हलचल तेज हो गई है। जम्मू के विभिन्न विश्वविद्यालयों में कांग्रेस पार्टी की युवा शाखा नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (National Students Union of India) के नेताओं सहित 36 से अधिक लोगों गुरुवार को इस्तीफा दिया है। सभी ने गुलाम नबी आजाद के समर्थन (Support) में अपना इस्तीफा दिया है।
पिछले एक हफ्ते में 100 लोग दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद के समर्थन में इस्तीफा दे चुकें हैं। इस्तीफा देने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष अनिरुद्ध रैना और प्रदेश महासचिव माणिक शर्मा शामिल हैं। इससे पहले मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारा चंद समेत कांग्रेस के 64 वरिष्ठ नेताओं ने दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद के समर्थन में पार्टी से इस्तीफा दिया था।
एनएसयूआई-जम्मू-कश्मीर इकाई के महासचिव माणिक शर्मा ने अपने त्याग पत्र में कहा, “मैं कांग्रेस पार्टी से गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे का समर्थन करता हूं। मैं पार्टी में पक्षपात से तंग आ चुका हूं। यही कारण है कि हम 90 प्रतिशत चुनावों में असफल रहे।” पीयूष शर्मा, अध्यक्ष एनएसयूआई जीडीसी बिलावेर ने कहा “मैं अपनी टीम के सदस्यों के साथ हमारे नेताओं गुलाम नबी आजाद और मनोहर शर्मा के साथ एकजुटता से इस्तीफा देता हूं।”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved