img-fluid

मप्र में कोरोना के 36 नये मामले, 52 मरीज संक्रमण मुक्त हुए

September 03, 2022

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 36 नये मामले (36 new cases of corona in last 24 hours) सामने आए हैं, जबकि 52 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 53 हजार 552 हो गई है। हालांकि, राहत की बात है कि राज्य में लगातार सातवें दिन कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई। एक दिन पहले राज्य में 41 नये संक्रमित मिले थे।


कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 4,640 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 36 पॉजिटिव और 4,604 सेम्पल निगेटिव पाए गए, जबकि 16 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत (संक्रमण की दर) 0.7 रहा। नये मामलों में भोपाल में 9, इंदौर में 8, जबलपुर और सागर में 3-3, हरदा, खंडवा, रायसेन और शिवपुरी में 2-2 तथा दमोह, नर्मदापुरम, मुरैना, टीकमगढ़ और उज्जैन में 1-1 व्यक्ति संक्रमित मिले हैं, जबकि राज्य के 39 जिलों में कोरोना के नये मामले शून्य रहे। राहत की बात है कि राज्य में आज कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। यहां सात दिन से मृतकों की कुल संख्या 10,770 पर स्थिर है।

प्रदेश में अब तक कुल दो करोड़ 99 लाख 12 हजार 004 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 10,53,552 प्रकरण पाजिटिव पाए गए। इनमें 10,42,420 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 52 मरीज शुक्रवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 378 से घटकर 362 रह गई। हालांकि, खुशी की बात यह भी है कि राज्य के 21 जिले अब भी पूरी तरह कोरोना संक्रमण से मुक्त हैं। इन जिलों में अब कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं है।

इधर, प्रदेश में 02 सितंबर को शाम छह बजे तक 30 हजार 061 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन के 12 करोड़, 87 लाख, 69 हजार 121 डोज लगाई जा चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

मप्रः 46 नगरीय निकायों का चुनाव कार्यक्रम घोषित, मतदान 27 सितम्बर को, 30 को मतगणना

Sat Sep 3 , 2022
– निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचरण संहिता लागू भोपाल। राज्य निर्वाचन आयोग (state election commission) द्वारा 18 जिलों के 46 नगरीय निकायों (46 urban bodies) के आम निर्वाचन-2022 (general election-2022) का निर्वाचन कार्यक्रम (Election program declared) घोषित कर दिया गया है। इन नगरीय निकायों में मतदान 27 सितम्बर (polling 27 september) को और मतगणना 30 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved