img-fluid

36 विधायक पहुंचे हैदराबाद, चंपई सोरेन को 47 का समर्थन, ये विधायक नहीं गए रिजॉर्ट

February 02, 2024

नई दिल्ली: चंपई सोरेन (Champai Soren) के मुख्यमंत्री पद की शपथ (Oath of Chief Minister) लेने के बाद सत्ता पक्ष के विधायकों को दो चार्टर्ड प्लेन (two chartered planes) से शुक्रवार (2 फरवरी) को हैदराबाद (Hyderabad) भेज दिया गया. विधायकों को टूटने से बचाने के लिए उन्हें हैदराबाद शिफ्ट (Hyderabad shift) किया गया है. ये विधायक फ्लोर टेस्ट के दिन रांची पहुंचेंगे. चार्टर्ड प्लेन से कुल 36 विधायक हैदराबाद पहुंचे. बाकी विधायक रांची में ही मौजूद हैं.

जो विधायक हैदराबाद नहीं गए हैं उनमें चंपई सोरेन, सत्यानंद भोक्ता और आलमगीर आलम का नाम शामिल है, जो नई सरकार में शपथ ले चुके हैं. वहीं, रवींद्र महतो विधानसभा के स्पीकर हैं. हेमंत सोरेन को ईडी पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. इसलिए वह भी रांची में हैं. इसके अलावा बसंत सोरेन, सीता सोरेन, प्रदीप, विनोद सिंह, रामदास सोरेन, चमरा लिंडा और लोबिन हेम्ब्रम भी हैदराबाद नहीं गए.

झारखंड में गठबंधन सरकार की असली परीक्षा 5 फरवरी को होगी. पांच फरवरी को चंपई सोरेन को विधानसभा में बहुमत साबित करना होगा. चंपई सोरेन ने 43 विधायकों के हस्ताक्षर वाला पत्र राज्यपाल को सौंपकर सरकार बनाने का दावा पेश किया था. उन्होंने कहा था कि उन्हें कुल 47 विधायकों का समर्थन हासिल है.


बता दें कि झारखंड में 81 विधानसभा सीटें हैं और चंपई को सरकार बनाने के लिए 41 विधायकों की जरूरत है. वर्तामन में जेएमएम के पास कुल 29 विधायक हैं. वहीं, कांग्रेस के पास 17 और आरजेडी के पास एक विधायक है. कुल मिलाकर महागठबंधन सरकार के पास विधायकों की संख्या 47 है. वाम दल के विधायक विनोद सिंह का भी समर्थन भी महागठबंधन को प्राप्त है.

इससे पहले महागठबंधन ने एक वीडियो भी जारी किया था, जिसमें 43 विधायक गठबंधन की मजबूती दिखाने के लिए मौजूद नजर आए. अगर बात करें विपक्ष की तो बीजेपी के पास 26, एनसीपी के पास एक और आजसू के पास दो विधायक हैं. इन आंकड़ो को देखें तो स्पष्ट हो जाता है कि महागंठबधन आसानी से सरकार बना लेगी.

Share:

दशकों बाद देश के बजट में रक्षा क्षेत्र के साथ हुआ न्याय

Sat Feb 3 , 2024
– आर.के. सिन्हा भारत ने एक बार फिर शत्रुओं को साफ संकेत और सख्त संदेश दिया है कि वह अपनी सरहदों की निगहबानी करने में कभी भी पीछे नहीं रहेगा। भारत अपने रक्षा क्षेत्र को निरंतर मजबूत करता रहेगा। केन्द्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा चुनाव से पहले गुरुवार को मोदी सरकार के अंतरिम बजट […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved