img-fluid

36 मानसिक रोगी भिखारी हो गए स्वस्थ, परिजनों से भी मिलवाया

April 09, 2022

  • बुजुर्ग भिखारियों को दिया सहारा, 18 अभी उपचाररत, अधिकांश में मिली खून की कमी

इंदौर। पिछले दिनों शहर के विभिन्न स्थानों से भिखारियों को उठाकर पुनर्वास केन्द्र भिजवाया (sent to the center), उनमें से 54 मानसिक बीमारी से ग्रस्त मिले, जिनमें से 36 पूरी तरह स्वस्थ हो गए और शेष का इलाज चल रहा है। इन स्वस्थ हुए लोगों को इनके परिजनों से भी मिलवाया। वहीं जो बुजुर्ग भिखारी (elderly beggar) हैं उनके रहने-खाने की आजीवन व्यवस्था (lifetime arrangement) भी की जा रही है।


नगर निगम (Municipal council) की टीम विभिन्न स्थानों पर भीख मांगने वालों को परदेशीपुरा स्थित भिक्षुक पुनर्वास (Rehabilitation of beggars at Pardeshipura) और कौशल विकास केन्द्र पर भिजवाया और मेडिकल जांच के बाद 54 मानसिक रोगियों का बाणगंगा स्थित मानसिक चिकित्सालय में इलाज कराया गया। इस पूरे कार्य से प.पू. रक्षक आदिनाथ वेलफेयर एंड एज्युकेशन सोसायटी संस्था (Education Society Organization) की अध्यक्ष रुपाली जैन जुड़ी रहीं। उनका कहना है कि जो मानसिक रोगी पूरी तरह से स्वस्थ हो गए उनके द्वारा बताए पतों पर जानकारी निकलवाकर उनके परिचितों-रिश्तेदारों को बुलाकर उन्हें सौंपा जा रहा है और अभी 18 मानसिक रोगियों का इलाज चल रहा है। इनमें अधिकांश रोगी खून के कमी के भी शिकार मिले।

Share:

सर्वश्रेष्ठ शहर बनेगा इंदौर, स्वच्छता के साथ माफियामुक्त भी करेंगे

Sat Apr 9 , 2022
मुख्यमंत्री की आज मैराथन कॉन्फ्रेंस, होटल तोडऩे की प्रशंसा, कलेक्टर ने कहा – रात्रिकालीन गतिविधियां बढ़ेंगी इंदौर। आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) साढ़े 11 बजे से कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस ले रहे हैं। मैराथन कॉन्फ्रेंस (Marathon Conference) दिनभर चलेगी, जिसकी तैयारियों में प्रदेशभर के कमिश्नर-कलेक्टर, पुलिस महानिरीक्षक और एसपी सहित अन्य आला […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved