भोपाल। कोरोना काल में प्रदेश में कई परिवारों के सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है। प्रदेश के प्रवासी मजूदरों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच राज्य सरकार ऐसे करीब 36 लाख गरीब परिवारों को सस्ता राशन देने के लिए पात्रता पर्ची का वितरण करने जा रही है। 3 सितंबर को मुख्यमंत्री, मंत्री एवं विधायक हितग्राहियों के बीच जाकर राशन की पात्रता पर्चियों का वितरण करेंगे। ये ऐसे परिवार है, जिनके पास राशनकार्ड नहीं है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 3 सितम्बर से सरकार प्रदेश के छूटे हुए सभी 36 लाख गरीबों को 1 रूपए किलो की दर से 5-5 किलो गेहूँ, चावल, नमक प्रति व्यक्ति प्रति परिवार तथा 5-5 किलो नि:शुल्क राशन इस प्रकार प्रति व्यक्ति 10-10 किलो राशन प्रदान करने जा रही है। हमारा संकल्प है कि ‘गरीब की थाली, कभी न रहे खाली’। पहले पात्रता पर्ची का वितरण 1 सितंबर को होने वाला था, लेकिन जिलों में पात्रता पर्चियां तैयार नहीं हो पाईं थीं। इस वजह से पर्ची वितरण का कार्यक्रम 3 सितंबर तक के लिए टल गया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved