मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) में रविवार को राज्य में 3502 कोरोना के नए संक्रमित (3502 new corona infected) मरीज मिले हैं तथा 24 घंटे में 17 कोरोना मरीजों की मौत (17 corona patients died) हुई है। सूबे में आज कोरोना के कुल 45905 कोरोना मरीजों का इलाज जारी है। इनमें मुंबई में 2677 एक्टिव कोरोना मरीज शामिल हैं। नागपुर मंडल में आज 565 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं।
स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने पत्रकारों को बताया कि राज्य में आज 9815 कोरोना मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं। राज्य में अब तक 76437416 लोगों की कोरोना जांच की गई और इनमें से 7842949 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 7649669 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। राज्य में अब तक 143404 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। सूबे में कोरोना से ठीक होने का औसत 97.54 फीसदी और कोरोना मौत का औसत 1.82 फीसदी है। राजेश टोपे ने नागरिकों से कोरोना नियमों का कठोरता से पालन करने की अपील की है।
महाराष्ट्र में मिले 218 नए ओमिक्रोन संक्रमित
महाराष्ट्र में रविवार को 218 नए ओमिक्रोन संक्रमित पाए गए हैं, इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3986 हो गई है। इसी तरह राज्य में अब तक कुल 3334 ओमिक्रोन संक्रमित स्वस्थ हुए हैं और 652 मरीजों का इलाज जारी है।
राजेश टोपे ने बताया कि आज मुंबई में 172, पुणे शहर में 11, गढ़चिरोली में 12 व पुणे ग्रामीण में 04 इस तरह कुल 218 ओमिक्रोन संक्रमित राज्य में मिले हैं। महाराष्ट्र में आज तक जिनोमिन सिक्वेंसिंग के लिए कुल 8804 नमूने प्रयोगशाला में भेजे गए थे, इनमें से 7499 नमूनों की रिपोर्ट आ चुकी है तथा 1305 नमूनों की रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved