img-fluid

35 साल पहले बंटाई पर दी रावले की 22 करोड़ की जमीन 10 लोगों ने नाम पर कर ली…

August 29, 2022

इंदौर। करीब 35 साल पहले बंटाई पर दी गई रावले की करोड़ों की जमीन को बंटाईदारों ने धोखे से अपने नाम कर लिया। बताया जा रहा है कि इस मामले में 10 लोगों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि ये सभी लोग आपस में रिश्तेदार हैं।  यह भी जानकारी लगी है कि उक्त जमीन का सौदा भी कर दिया गया है। इसकी जांच की जा रही है।


क्राइम ब्रांच टीआई धनेंद्र भदौरिया ने बताया कि साकेत जमीदार निवासी छोटा रावला रावजी बाजार की शिकायत पर उदय पिता रामसिंह, उमरावसिंह पिता अमरसिंह, ईश्वर पिता धूलजी, रमेश पिता धूलजी, जितेंद्र, चिंटू, सुनील और अनिल सभी निवासी टिगरिया बादशाह के खिलाफ कार्रवाई की गई है। बताया जा रहा है कि छोटा बांगड़दा में रावले की कई हेक्टेयर जमीन आरोपियों को करीब 35 साल पहले बंटाई पर दी थी। कई सालों तक जमींदार जमीन देखने नहीं गए। बाद में जब जमीन पर गए तो आरोपी डराने-धमकाने लगे। रिकार्ड देखा तो आरोपियों ने खसरे-खतौनी में फर्जी इंद्राज कर अपने नाम करवा ली। आरोप है कि जमीन बेच भी दी। हालांकि इसके प्रमाण अभी क्राइम ब्रांच को नहीं मिले। इसकी जांच की जा रही है। जमीन की कीमत 22 करोड़ रुपए से ज्यादा है। जब इस मामले में शिकायत की गई तो क्राइम ब्रांच ने आरोपियों को अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया, लेकिन आरोपी टालमटोल करने लगे। वे जमीन से संबंधित दस्तावेज नहीं दिखा पाए और क्राइम ब्रांच ने जांच के बाद दस्तावेजों में की गई हेराफेरी को पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि फर्जी दस्तावेज बनाने के दौरान कुछ अधिकारियों की मिलीभगत थी, जिन्हें भी आरोपी बनाया जाएगा।

 

Share:

सडक़ के लिए रसूखदारों के निर्माण ध्वस्त

Mon Aug 29 , 2022
गरीबों ने राह के लिए अपने सैकड़ों आशियाने कुर्बान कर डाले… खुली जमीन के लिए डा. शुक्ला डागा, भैया, पाटीदार, महिदपुरवाला जैसे सम्पन्न और समृद्ध लोग बीस साल लड़ते रहे इंदौर। एक तरफ शहर की की कई सडक़ों के निर्माण के लिए गरीबों, निम्न और मध्यमवर्गी परिवारों ने अपने सैंकड़़ों आशियाने कुर्बान कर डाले, मगर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved