img-fluid

GB रोड से रेस्क्यू की गई 35 साल की महिला, देह व्यापार के लिए किया गया था मजबूर; वेश्यालय संचालक गिरफ्तार

  • April 06, 2025

    नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक 35 साल की महिला को रेस्क्यू किया है। इस महिला को कथित तौर पर तस्करी कर जीबी रोड रेड-लाइट इलाके में वेश्यावृत्ति के लिए मजबूर किया गया था। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वेश्यालय की व्यवस्था देखने वाले को भी मौके से गिरफ्तार किया गया है।

    पुलिस के अनुसार, पश्चिम बंगाल की मूल निवासी महिला को नौकरी का वादा करके करीब तीन महीने पहले दिल्ली लाया गया था, लेकिन इसके बजाय उसे अवैध व्यापार में बेच दिया गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पहुंचने के बाद उसका अपने परिवार से संपर्क टूट गया, लेकिन करीब 10 दिन पहले वह अपने भाई को फोन करके अपनी स्थिति के बारे में बताने में कामयाब रही।


    उसके भाई ने एक गैर-सरकारी संगठन की मदद से राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से संपर्क किया। अधिकारी ने बताया, ‘एक गुप्त सूचना के आधार पर, पुलिस की एक टीम ने बचाव अभियान शुरू किया और 5 अप्रैल को छापेमारी की। उसे जीबी रोड स्थित एक वेश्यालय से बचाया गया और उसके प्रबंधक को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।’

    प्रारंभिक जांच में पता चला कि पांचवीं कक्षा तक पढ़ी और गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाली महिला का एक साल पहले तलाक हो गया था। उन्होंने बताया कि दिल्ली में नौकरी का वादा करने वाली एक महिला द्वारा तस्करी किए जाने से पहले वह घरेलू सहायिका के रूप में काम करती थी। उन्होंने कहा कि उसके बयान के आधार पर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है और आगे की जांच जारी है।

    Share:

    Posters in hands, people on the streets... Americans' anger erupted against Trump and Musk, 'Hands Off!' protest gained momentum

    Sun Apr 6 , 2025
    Washington: Thousands of protesters took to the streets in the US on Saturday under a protest called ‘Hands Off!’ and protested strongly against the policies of President Donald Trump’s administration and Elon Musk. This was the largest nationwide protest against the Trump administration in recent times, with protest rallies being organised at more than 1,200 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved