इन्दौर। न्यू ईयर के जश्न के दौरान शहर में दुर्घटनाएं रोकने के लिए पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए पिछले सालों में जहां दुर्घटनाएं हुईं, ऐसे 35 स्पॉट चिह्नित किए गए हैं। यहां विशेष चेकिंग की जाएगी, ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके। एडिशनल कमिश्नर अमितसिंह ने बताया कि न्यू ईयर के दौरान हर साल शहर में दुर्घटनाएं होती हैं। लोग शराब पीकर तेज गति से वाहन चलाते हैं, जिसके चलते दुर्घटनाएं होती हैं। पुलिस ने पिछले पांच सालों में न्यू ईयर के दौरान जहां-जहां सबसे अधिक दुर्घटनाएं हुई हैं, ऐसे स्पॉट चिह्नित किए हैं।
इन स्पॉट पर पांच सालों में 15 से 20 दुर्घटनाएं हुई हैं, जिनमें एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए और चार की मौत तक हो गई थी। इस साल ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए इन स्पॉट पर विशेष नजर रखी जाएगी। यहां पर जिकजैक बैरिकेडिंग की जाएगी और अलग से टीमें तैनात की जाएंगी, ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके। इसके अलावा पुलिस बार और पब के बाहर भी चेकिंग अभियान चलाएगी। यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि बार और पब समय पर बंद हों। इसके लिए इनकी रियल टाइम जूम ऐप के जरिए निगरानी की जाएगी। इसके अलावा पुलिस ने लोगों को एक एडवाइजरी भी जारी की है कि नशे में गाड़ी न चलाएं। यदि कहीं बाहर जाते हैं तो ड्राइवर को रखें, तीन सवारी बैठकर गाड़ी न चलाएं, देर रात तक तेज आवाज में संगीत न बजाएं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved