जबलपुर में रेलवे ट्रेक पर फंसी बस
जबलपुर। जबलपुर (jabalpur) में 35 यात्रियों (passengers) से भरी एक बस अचानक रेलवे ट्रैक (railway track) के बीच में फंस गई। ट्रेन (train) चालक की सूझबूझ से मात्र 300 मीटर की दूरी पर ट्रेन (train) रुक गई, जिससे सभी 35 यात्रियों की जान बच गई।
घटना सिहोरा रोड स्टेशन की है। यहां मानवरहित रेलवे क्रासिंग (railway crossing) से गुजरते वक्त बस ट्रैक पर ही फंस गई। ठीक उसी वक्त कटनी की ओर से ट्रेन (train) आ रही थी, जिसे देखकर यात्रियों की सांसें फूल गईं। रेड सिग्नल (red signal) दिखाए जाने के बाद बस से ट्रेन (train) मात्र 300 मीटर की दूरी पर रुक गई। बस में अधिकांश महिलाएं (women) और बच्चे सवार थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved