उज्जैन। कोरोना की तीसरी लहर में बीती रात नए मरीजों की रिकार्ड संख्या सामने आई। एक ही दिन में कल 35 कोरोना नए केस आ गए और आंकड़ा 100 के पार पहुँच गया। संक्रमण की दो गुनी रफ्तार को देखते हुए कल अधिकारियों की बैठक हुई और आज से बाजारों में सख्ती बढ़ाने का निर्णय लिया गया। उल्लेखनीय है कि शहर में अब कोरोना की तीसरी लहर रफ्तार पकडऩे लगी है। एक दिन पहले शहर में 22 नए केस सामने आए थे, वहीं कल रात फिर 35 नए मामले सामने आ गए। इन्हें मिलाकर अब तक पॉजीटिव आए मरीजों का आंकड़ा 107 तक पहुँच गया है। इधर पिछले एक हफ्ते से कागजों पर ही कोरोना गाईड लाईन को लेकर सख्ती बरती जा रही थी। यही कारण रहा कि कल शहर में कोरोना का विस्फोट हो गया। स्थिति को देखते हुए कल कलेक्टर ने स्वास्थ्य सहित अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक रखी थी। इसमें निर्णय लिया गया कि आज से रोको टोको अभियान सख्ती से चलाया जाएगा और जुर्माने के साथ-साथ समझाईश देकर लोगों से कोरोना गाईड लाईन का पालन कराया जाएगा।
निजी अस्पतालों में भी बढ़ रहे केस
सरकारी आंकड़ों में बीती रात भले ही कोरोना के 35 केस आए हों लेकिन शहर के निजी अस्पतालों में भी लगातार कोरोना के मरीज भर्ती हो रहे हैं। जानकारी मिली है कि लोग निजी लेब पर कोरोना की जाँच करा रहे हैं और उपचार के लिए सरकारी अस्पतालों में भर्ती होने की बजाय प्रायवेट ईलाज करा रहे हैं। आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में ही कोरोना के 5 मरीजों का उपचार चल रहा है। शहर के अन्य निजी अस्पतालों में कल 8 से 10 मरीज भर्ती हुए हैं।
बेड बढ़ाने का कहा प्रायवेट अस्पतालों को
कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए कल हुई बैठक में कलेक्टर ने शहर के निजी अस्पताल संचालकों को स्पष्ट कहा है कि वे अपने यहाँ कुल बेड का 10 प्रतिशत भाग कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित रखें। हालांकि इस बैठक में निजी अस्पतालों को उपचार की फीस में कटौती से राहत दी गई है। इंदौर में एक दिन पहले कलेक्टर ने निजी अस्पतालों को उपचार की फीस एक जैसी निर्धारित करने का कहा है। जबकि उज्जैन में पिछली बार की तरह निजी अस्पतालों को फीस के लिए कहा गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved