• img-fluid

    खाकी वर्दी पहनकर हवाला कारोबारी से 35 लाख की लूट, CISF कांस्टेबल समेत 3 गिरफ्तार

  • February 12, 2023

    नई दिल्ली: नॉर्थ दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में 6 फरवरी को खाकी वर्दी पहनकर 4 फर्जी पुलिसवालों ने एक शख्स को पूछताछ के लिए बुलाया. उसके बाद वर्दीधारियों ने उस शख्स को वेगनर कार में बैठाया और कार में पूछताछ के बहाने कई किलोमीटर दूर तक ले गए. बाद में उन्होंने उससे 35 लाख लिए और कार से बाहर निकाल कर कार समेत सभी चारों वर्दीधारी फरार हो गए.

    पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है. डीसीपी नॉर्थ सागर कलसी ने बताया की पीड़ित की निशानदेही पर मौके के तमाम सीसीटीवी खंगाले गए हैं. पीड़ित ने बताया की आरोपियों ने जो 25 लाख लूटे थे उसमें 20-20 रुपए के नोटों के बंडल ज्यादा थे, लिहाजा पुलिस ने मुखबिरों को एक्टिव किया, चूंकि 20-20 के नोटों की खपत पुरानी दिल्ली के व्यापारियों के बीच और इसके अलावा होलसेल मार्केट में होती है.


    इसके बाद मुखबिरों ने जल्द ही पुलिस को 9 फरवरी को जानकारी दी की शाहदरा इलाके में कुछ लोग नोटों को बदलने के लिए आने वाले हैं, पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपियों में एक CISF का कांस्टेबल भी है जो मेट्रो स्टेशन की सुरक्षा में तैनात रहता है.

    पूछताछ में पता चला है की वारदात में शामिल तीन आरोपियों ने CISF कांस्टेबल को लूट के प्लान के बारे में बताया था और उस से खाकी वर्दी के अलावा पुलिस के वायरलेस सेट का इंतजाम करने को कहा था. कांस्टेबल इन सबका ना सिर्फ इंतजाम किया बल्कि तीनों आरोपियों के साथ खाकी वर्दी में लूट को अंजाम देने के लिए पहुंचा था. पुलिस फरार एक आरोपी की गिरफ्तारी की कोशिश में जुटी है. साथ ही गिरफ्तार तीनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी है.

    Share:

    त्रिपुरा में गरजे अमित शाह, बोले- BJP के डर से कट्टर दुश्मन लेफ्ट और कांग्रेस कर रहे इलू-इलू

    Sun Feb 12 , 2023
    अगरतला। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज त्रिपुरा में कांग्रेस और लेफ्ट पर जमकर बरसे। उनाकोटी जिले के चांदीपुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि त्रिपुरा में अब भाजपा के काम का असर दिखने लगा है और इसलिए वाम और कांग्रेस डरे हुए हैं। उनाकोटी जिले के चांदीपुर में चुनावी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved