इंदौर। आज शाम 5 बजे से चुनावी शोर-शराबा थम जाएगा और उसके बाद प्रत्याशी, कार्यकर्ता, पार्टी पदाधिकारी मतदान की रणनीति बनाने में जुटेंगे। पुलिस प्रशासन ने शांतिपूर्वक मतदान करवाने की तैयारियां की है। 2250 मतदान केन्द्रों में से लगभग 345 केन्द्र संवेदनशील चिन्हित किए हैं, जहां पर अतिरिक्त बल तैनात किया जाएगा।
चुनाव प्रचार थमते ही 48 घंटे के लिए शराब दुकानें भी बंद हो जाएगी। आज शाम 5 बजे से लेकर मतदान समाप्त होने पर 6 जुलाई शाम 5 बजे तक ये दुकानें बंद रहेंगी। पुलिस के साथ-साथ आबकारी विभाग के उडऩदस्ते भी अवैध शराब की धरपकड़ तो करेंगे ही, वहीं चुनाव के दौरान बंटने वाली शराब पर भी निगाह रखी जाएगी। संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर भी अतिरिक्त बल तैनात किया जाएगा और संवेदनशील केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरों के साथ-साथ ड्रोन से भी निगाह रखी जाएगी।
सभी केन्द्रों पर वीडियोग्राफर की व्यवस्था भी कराई गई है, ताकि हर गतिविधि कैमरे की निगाह में रहे। किसी तरह की गड़बड़ी सूचना मिलने पर कंट्रोल रूम को खबर की जाएगी, ताकि अफसरों के साथ-साथ अतिरिक्त बल भी भेजा जा सके। रैपिड एक्शन फोर्स, क्विक एक्शन फोर्स से लेकर लेकर पुलिस ने अन्य सभी प्रबंध किए हैं। दो हजार से अधिक स्पेशल ऑफिसर भी मतदान के लिए तैनातकिए जाएंगे। किसी तरह की कोई गड़बड़ी ना होने का भरोसा पुलिस कमिश्नर श्री मिश्र ने दिलाया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved