नई दिल्ली। भारतीय सेना की नई भर्ती योजना अग्निपथ को लेकर खड़ा हुआ बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसके विरोध में यूपी, बिहार समेत देश के कई हिस्सों में प्रदर्शन जारी हैं। रेलवे पर भी इसको बुरा असर पड़ रहा है और ट्रेनों में आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आई हैं। इसके चलते 34 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि 72 अन्य ट्रेनें अपने समय से कई घंटे की देरी से चल रही हैं।
पांच मेल और 29 एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल
इस 34 ट्रेनों में पांच मेल और 29 एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, अकेले पूर्व मध्य रेलवे जोन में कुल 22 ट्रेनें रद्द की गई हैं। रेलवे अधिकारियों की मानें तो फिलहाल, इस बवाल के कारण हुए नुकसान का आकलन करना मुश्किल होगा। बता दें कि बिहार के समस्तीपुर और लखीसराय में शुक्रवार सुबह प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन को आग के हवाले कर दिया।
नांगलोई में इकठ्ठा हुए प्रदर्शनकारी
रिपोर्ट में कहा गया कि शुक्रवार को नांगलोई में, प्रदर्शनकारियों ने रेलवे ट्रैक को अवरुद्ध कर दिया और हाल ही में घोषित योजना के खिलाफ नारेबाजी की। दिल्ली पुलिस ने कहा कि उन्हें सुबह लगभग 9.45 बजे सूचना मिली कि 15-20 लोग नांगलोई रेलवे स्टेशन पर अग्निपथ योजना और आरआरबी परीक्षा में देरी के विरोध में एकत्र हुए हैं। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद प्रदर्शनकारियों को शांत कराया और तितर-बितर किया।
इन प्रमुख ट्रेनों के पहिए जाम
उन ट्रेनों की बात करें जिनपर इस उपद्रव को खासा असर पड़ा है तो इनमें 12424 गुवाहाटी राजधानी, 15652 लोहित एक्सप्रेस, 28181 टाटा नगर- कटिहार एक्सप्रेस, 12331 हिमगिरि एक्सप्रेस, 13005 अमृतसर मेल, 12392 श्रमजीवी एक्सप्रेस 12296 संघमित्रा एक्सप्रेस, 13258 आनंद विहार- दानापुर एक्सप्रेस ट्रेनों के पहिए जाम हो गए हैं। इसके अलावा13554 वाराणसी आसनसोल मेमो, 13152 जम्मूतवी एक्सप्रेस 12260 दूरंतो एक्सप्रेस,12988 अजमेर सियालह एक्सप्रेस,13009 दून एक्सप्रेस, 12307 जोधपुर एक्सप्रेस, 12321मुंबई मेल, 12987 सियालदह अजमेर एक्सप्रेस को भी रोक दिया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved