img-fluid

इन्दौर में जुलाई में 34 डिग्री पार

July 04, 2021

  • गर्मी से दिन तो दिन रात भी हुई बेचैन , फिर से मानसून सक्रिय , मिलेगा सुकून

इंदौर। जुलाई (July) का महीना (month) सुहाना मौसम ( pleasant weather) लेकर आता है, लेकिन इस बार मौसम (weather) लगातार गर्म बना हुआ है। जुलाई (July) के पहले सप्ताह में पारा 34 डिग्री को पार कर रहा है। दिन और रात में लोग गर्मी (summer) से बेचैन दिख रहे हैं। वहीं मौसम वैज्ञानिकों (meteorologists) का दावा है कि 3 दिन बाद मानसून एक बार फिर सक्रिय होगा, जिससे बारिश (rain) के आसार बन रहे हैं।


प्री-मानसून मालवा निमाड़ में खूब बरसा, लेकिन इसके बाद बारिश की खेंच से सब परेशान हैं। आम आदमी बेचैन करने वाली गर्मी (summer) से परेशान है तो किसानों (farmers) को फसल (Crops) खराब होने का डर सता रहा है। दिन में तापमान 34 डिग्री को पार कर रहा है तो रात का भी 25 डिग्री करीब चल रहा है, जो सामान्य से तीन से चार डिग्री ज्यादा है। लोगों को जुलाई (July) के मौसम (weather) में इस तरह की गर्मी की उम्मीद नहीं होती। मानसून (monsoon) ने डेढ़ सप्ताह से गुजरात और राजस्थान की ओर रुख कर लिया था। इसके कारण पश्चिम मध्यप्रदेश में बारिश बंद हो गई थी और लंबी हवाएं चल रही थीं। ग्रामीण मौसम (weather) सेवा केंद्र कृषि महाविद्यालय इंदौर के वैज्ञानिक रंजीत वानखेड़े ने बताया कि 7 व 8 जुलाई (July) को मानसून (monsoon) सक्रिय होने के संकेत मिले हैं। देवास और उज्जैन की ओर से बारिश की शुरुआत होगी, फिर 9 जुलाई (July)  तक एक बार फिर मालवा-निमाड़ में मानसून (monsoon) सक्रिय होने के पूरे आसार बन गए हैं। यानी 3 दिन गर्मी (summer) का सामना करना पड़ेगा। इसके बाद ही राहतभरे मौसम (weather) के आसार की उम्मीद बंधी है।


Share:

लंबे समय तक डायपर का इस्तेमाल पहुंचा सकता है शिशु की त्वचा को नुकसान, ध्यान रखें ये बातें

Sun Jul 4 , 2021
डेस्क। आज बिजी लाइफस्टाइल के चलते पेरेंट्स अपने बच्चों के लिए डायपर का उपयोग जरूरी मानते हैं। डायपर का उपयोग सुविधाजनक होने के साथ-साथ उन्हें बार-बार धोने की झंझट से भी मुक्ति दिलाता है। बावजूद इसके क्या आप जानते हैं लंबे समय तक डायपर का उपयोग आपके लाडले की त्वचा और सेहत को नुकसान पहुंचा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved